बदायूं: बिना पंजीकरण बच्चों को ले जाने वाले छह वाहन सीज, स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी
उझानी, अमृत विचार: सड़क हादसे में तीन बच्चे समेत चार लोगों की मौत के बाद शुक्रवार को अभियान चलाया गया। एआरटीओ प्रवर्तन ने उझानी क्षेत्र में बिना पंजीकरण कराए बच्चों को स्कूल ले जाने वाले छह वाहनों को सीज किया। स्कूल प्रबंधन को भी नोटिस जारी किया है। अभियान लगातार जारी रहेगा।
बरेली-मथुरा राजमार्ग पर कोतवाली उझानी क्षेत्र फूलपुर गांव के मोड़ पर बच्चों को स्कूल ले जाने वाली ईको कार, डीसीएम और रोडवेज बस की भिड़ंत हो गई थी। हादसे में ईको कार चालक उमेश, उनके डेढ़ साल के बेटे दुष्यंत, छात्र आलेख व छात्रा स्वाती की मौत हो गई थी। बच्चों को स्कूल ले जाने वाली कार स्कूल वाहन के रूप में पंजीकृत नहीं थी।
विभागीय कर्मचारियों ने इसे हादसा माना लेकिन सबसे बड़ी लापरवाही स्कूल वाहन में पंजीकरण के बिना बच्चों को स्कूल ले जाने की सामने आई है। शुक्रवार को एआरटीओ प्रवर्तन अंबरीश कुमार ने स्कूल वाहनों की चेकिंग की। कस्बा उझानी के कुछ स्कूलों पर पहुंचे। जहां 10 वाहन बिना पंजीकरण वाले खड़े मिले। मौजूद लोगों ने बताया कि वह वाहन स्कूल प्रबंधन ने लगवाए हैं। जिसमें बच्चों को स्कूल लाया और ले जाया जाता है।
एआरटीओ ने छह वाहनों को सीज कराकर कोतवाली उझानी में खड़ा करा दिया। स्कूल प्रबंधन को भी नोटिस जारी किए गए हैं। एआरटीओ अंबरीश कुमार ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ स्कूल बिना पंजीकरण के वाहन संचालित करा रहे हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें- बदायू: समधन पर हुई समधी की नीयत खराब, दुष्कर्म का प्रयास...FIR
