सही समय पर स्क्रीनिंग से कैंसर को दी जा सकती है मात : डॉ. पिंकी जोवल
लखनऊ, अमृत विचार। कैंसर, वैश्विक स्तर पर तेजी से बढ़ती गंभीर और जानलेवा समस्याओं में से एक है। मेडिकल क्षेत्र में आधुनिकता और तकनीकी विकास के मद्देनजर कैंसर अब लाइलाज बीमारी तो नहीं रही है, पर अब भी आम लोगों के लिए इसका इलाज काफी कठिन बना हुआ है। रोगी की सही समय पर कैंसर की जांच होने से कैंसर को उपचार से ठीक किया जा सकता है।
यह बातें विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तर प्रदेश के सभागार में आयोजित राज्य स्तरीय संगोष्ठी में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक डॉक्टर पिंकी जोवल ने कही । राज्य स्तरीय संगोष्ठी में प्रदेश के ऑन्कोलॉजिस्ट और कैंसर विशेषज्ञ चिकित्सकों ने प्रतिभाग किया।
मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने संगोष्ठी का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित कर किया। राज्य स्तरीय संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मिशन निदेशक ने कहा कि आजकल स्तन और सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में अधिक पाया जा रहा है वहीं पुरुषों में ओरल कैंसर के केस बढ़ रहे हैं। जिनका समय से चिन्हीकरण कर उपचार पूर्णतः संभव है। प्रदेश में इन तीनों प्रकार के कैंसर की जांच, संदर्भन और उपचार की दिशा में समय पर स्क्रीनिंग किये जाने की जागरूकता के लिए आज का दिन अत्यंत महत्वपूर्ण है। कैंसर जैसे असाध्य रोग की समय से स्क्रीनिंग होने पर कैंसर रोग का उपचार प्रारम्भ करते हुए कैंसर को पूर्ण रूप से मात दी जा सकती है। इस प्रकार समाज में "कैंसर को हरायें स्वस्थ जीवन को अपनायें" की थीम को प्रदेश में चरितार्थ किया जा सकता है। आने वाले समय में एन.सी.डी. रोग विशेषतः कैंसर के मरीजों में तेजी से वृद्धि होने की संभावना है, अतः इस समस्या पर रणनीति बनाकर मिशन मोड पर कार्य करने की समुचित रूपरेखा तैयार की जा रही है।
यह भी पढ़ें : प्रयागराज: यूपी टीईटी-2021 के विवादित प्रश्नों पर कोर्ट ने ग्रेस मार्क्स देने का दिया निर्देश, कहा- घोषित हो संशोधित परिणाम
