यूपी सब जूनियर बालिका हैंडबॉल टीम घोषित, चार खिलाड़ी अयोध्या की

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में सात फरवरी से होने वाली 38 वीं सबजूनियर राष्ट्रीय बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने वाली उप्र की टीम मंगलवार को चयन के बाद रवाना हो गई। उप्र हैंडबॉल संघ के महासचिव डॉ. आनंदेश्वर पांडेय के निर्देशन में प्रदेश संयुक्त सचिव परमेंद्र सिंह ने टीम की घोषणा की।

उन्होंने बताया कि प्रीति यादव को कप्तान व अनन्या यादव को उपकप्तान बनाया गया है। प्रदेश खेल निदेशालय के निर्देशन में डॉ. अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय क्रीड़ा संकुल में विशेष प्रशिक्षण शिविर के बाद श्रेष्ठ 16 खिलाड़ियों की टीम चयनित हुई। टीम में अयोध्या की कनक पांडेय, सरिता राजभर, वैष्णवी सिंह, रानी सिंह शामिल हैं।

उनके साथ वाराणसी की कोमल राय, प्रीति यादव, प्रीति पटेल, काजल पटेल, अंतिमा मौर्य, रौशनी भारती, गोरखपुर की अनन्या यादव, प्रयागराज की वैष्णवी दीक्षित, मानसी, अदिति सिंह, कानपुर की अनन्या कमल व मिर्जापुर की आरती चयनित हुई हैं। मो. इरफान कोच व परमेन्द्र सिंह टीम मैनेजर होंगे।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: लंबित मांगों को लेकर नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों ने दिया धरना, डीएम को सौंपा ज्ञापन

संबंधित समाचार