मौनी अमावस्या का स्नान कल, संगम नगरी में उमड़ा श्रद्धालुओं का रेला, दो करोड़ लोगों के आने का अनुमान!
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात, सीसीटीवी कैमरे से रखी जा रही नजर
प्रयागराज, अमृत विचार। कुंभ नगरी प्रयागराज में लगने वाले मगघ मेले का सबसे बड़ा महापर्व मौनी अमावस्या शुक्रवार को है। इस पर्व को लेकर मेला प्रशासन और डीआईजी मेला ने सारी तैयारी पहले ही कर ली है। अमावस्या पर्व को लेकर एक दिन पहले से ही उत्तर प्रदेश ही नहीं अन्य प्रदेशों से भी श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है। मगघ मेला परेड ग्राउंड से चलने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ संगम नोज तक पहुंचनेे का प्रयास कर रही है।
माघ मास में लगने वाले इस डेड़ महीने के कल्पवास के दौरान संगम की रेती पर आस्था का रेला देखते ही बनता है। शुक्रवार को महापर्व मोनी अमावस्या को लेकर इस बार मिला अधिकारी ने वृहद तौर पर इंतजाम किए हैं। संगम स्नान के लिए आने वाली भीड़ को काबू करने के लिए मेरा क्षेत्र में पुलिस के जवानों के साथ पैक पैरामिलिट्री और आर के अलावा जल पुलिस की भरपूर व्यवस्था की गई है।

मेले में एंटी स्क्वायड, डॉग स्क्वायड के अलावा एसटीएफ, एसओजी और इंटेलिजेंस की टीम भी लगाई गई है। इस बार मौनी अमावस्या को स्नान करने वालों का प्रशासन दो करोड़ अनुमान लगा रही है। शुक्रवार को होने वाले स्नान पर्व से पूर्व श्रृद्धालुओं की भीड़ पहुंचना शुरु हो गयी है। भीड़ को अभी से काबू में करने के लिए यातायात की व्यवस्था कड़ी की गयी है।

मौनी अमावस्या माघ मेले का बड़ा पर्व है। जिसको लेकर एक दिन पहले से ही तैयारी की गई है। सुरक्षा के लिहाज से भारी संख्या में पुलिस के जवान लगाए गए हैं। महिला कांस्टेबलो को भी घाट पर तैनात किया गया है। रूट डायवर्जन के लिए लोगों को जानकारी पहले ही दी जा चुकी है। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानियां ना हो। इसके लिए मेले में कड़ी और बेहतर व्यवस्था की गई है।
डा. राजीव नारायण मिश्र, मेला डीआईजी

यह भी पढ़ें: बहराइच: चाहे नर हो या नारी, मतदान सबकी जिम्मेदारी, मतदाता जागरुकता के लिए शिक्षकों ने निकाली रैली
