बरेली: दूसरे का प्लॉट अपना बताकर बैंक से लिया 25 लाख का ऋण, वसूली शाखा के मुख्य प्रबंधक ने दर्ज कराई रिपोर्ट
बरेली, अमृत विचार : जालसाज ने दूसरे का प्लॉट अपना बताकर बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा राजेन्द्रनगर से मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 25 लाख रुपये का लोन ले लिया। जमा न करने पर बैंक ने जब प्लॉट के दस्तावेज दोबारा चेक कराए तो दूसरे का निकला। बैंक की दबावग्रस्त आस्ति वसूली शाखा सिविल लाइंस के मुख्य प्रबंधक अखिलेश कुमार ने थाना प्रेमनगर में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मुख्य प्रबंधक के मुताबिक मुंशीनगर के डायमंड पैलेस कॉलोनी निवासी आशीष जिंदल ने बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा राजेन्द्र नगर में फरवरी 2019 में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजन के तहत कर्ज के लिए आवेदन किया था। उसने बिहारमान नगला में 60 वर्ग का प्लॉट अपना बताते हुए बंधक बनवाया था और बैंक में भी दस्तावेज जमा किए।
बैंक ने 30 मार्च 2019 को ऋण स्वीकृत कर दिया। आरोपी ने 30 अगस्त तक ऋण का खाता नियमित रखा इसके बाद लेनदेन बंद कर दिया। कई माह तक नोटिस देने के बाद भी जब आरोपी ने ऋण जमा नहीं किया तो प्लॉट के दस्तावेजों की जांच कराई, तब पता चला कि जिस प्लॉट पर ऋण लिया गया है, वह प्लॉट शकील अहमद का है।
