मछली पालन का हब बनेगा मुरादाबाद, तैयारी में जुटा प्रशासन...खर्च होंगे इतने करोड़ रुपये
अगवानपुर में राजस्व विभाग ने चिह्नित किया 2.125 हेक्टेयर भूमि, 50 करोड़ की लागत से बनेगा बहुद्देशीय हाल, सजेगा मछली बाजार
मुरादाबाद, अमृत विचार। मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए बड़ा बाजार यहां बनने जा रहा है। प्रशासन ने इसके लिए 2.125 हेक्टेयर भूमि का प्रबंध कर लिया है यहां, तीन मंजिला बिक्री केंद्र बनेगा, इसके लिए 50 करोड़ रुपये खर्च होंगे। मछली केंद्र पूरी तरह वातानुकूलित होगा। एक भवन में पालकों और मछली के व्यापार से संबंधित लोगों के लिए सभी सुविधाएं मौजूद रहेंगी। मत्स्य पालन विभाग ने इसका खाका तैयार कर लिया है।
अगवानपुर के गोशाला के नजदीक इस केंद्र को भूमि मिली है। यह क्षेत्र रामगंगा नदी के नजदीक है। मछली बाजार लोगों की बेहतरी का आधार बने इसके लिए सरकारी पहल जारी है। भवन में 6470 वर्ग मीटर में नीलामी हॉल बनना है। 2936 वर्ग मीटर क्षेत्र में रिटेल बिल्डिंग होगी जिसमें, 23 स्टोर, 34 रेस्टोरेंट, ईक्योस्क होगा। जबकि 2114 वर्ग मीटर क्षेत्र सेंटर कांफ्रेंस हाल एवं प्रशिक्षण केंद्र तथा प्रयोगशाला के लिए रखा जाएगा। 795 वर्ग मीटर की सर्विस बिल्डिंग तैयार होगी।
86 वर्ग मीटर केंद्र के बन जाने के बाद जिले के उत्पादकों को जहां अपना उत्पादन बेचने के लिए बड़ी मंडी और बेहतर दाम मिलेंगे। इस कार्य से मछली उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा। लोगों को प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार भी मिलेगा। राजस्व विभाग की टीम द्वारा भूमि की पैमाइश के बाद लोगों और विशेष रूप से मछली पालन से जुड़े लोगों के चहेरे खिल गए हैं। मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने इस विषय पर जिम्मेदारों को सतर्क किया है। मछली पालन को बढ़ावा देने की सरकार की योजना को यहां प्रभावी रूप से जमीन पर उतारने का तानाबाना बुना है।
मत्स्य पालन, बाजार संबंधी इस परियोजना को छह माह पहले शासन से स्वीकृति मिली थी लेकिन, आरंभ में समस्या भूमि उपलब्ध न होने की थी। अब मंडलायुक्त ने सदर ब्लॉक के ग्राम मुगलपुर उर्फ अगवानपुर में 2.125 हेक्टेयर भूमि का प्रबंध करा दिया है। इस भूमि को अब मत्स्य विभाग के नाम ट्रांसफर कराया जा चुका है। राजस्व विभाग के अधिकारी परियोजना को लेकर काम कर रहे हैं। विभागीय सूत्रों की मानें तो आधुनिक मछली बाजार में बहुत सारी सुविधाएं होंगी।
जनपदवार मछली पालक
- मुरादाबाद-956
- संभल-647
- अमरोहा-450
- रामपुर-574
- बिजनौर-996
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : कर विभाग ने कारोबारी से 74 लाख जमा कराया, अपंजीकृत फर्म से की थी खरीदारी
