Bareilly News: हल्द्वानी से सबक लेकर सड़कों से पत्थर हटवा रही बरेली पुलिस, मौलाना तौकीर रजा के आवास पर भी भारी सुरक्षा

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। हल्द्वानी में गुरुवार को जिस तरह से बवाल हुआ उससे सबक लेते हुए बरेली प्रशासन काफी अलर्ट हो गया है। किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तैयारी कर रहा है। इसी कवायद के तहत इस्लामिया मैदान के आसपास की सड़कों से ईंट-पत्थर के टुकड़े हटवाए जा रहे हैं।

नगर निगम के दस्ते की टीम बरेली की सड़कों पर से ईंट और पत्थरों के टुकड़े चुनते हुई दिखाई दी। दरअसल हल्द्वानी में उपद्रवियों ने भारी पथराव भी किया था। ऐसी कोई स्थिति बनने ना पाए इसके लिए पुलिस पहले से तैयार है। 

आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने आज अपनी गिरफ़्तारी देने का ऐलान किया हुआ है। पुलिस प्रशासन इसे देखते हुए पहले से ही अलर्ट मोड में है। इस्लामिया मैदान में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। मौलाना के आवास के आसपास भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 

पुलिस कप्तान घुले सुशील चंद्रभान ने सुरक्षा की दृष्टि से गुरुवार को ही सभी जगह का मौक़ा मुआयना किया था। इसके साथ ही शहर का माहौल खराब ना हो इसके लिए 16 ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जा रही है।

ये भी पढ़ें- Bareilly News: मौलाना तौकीर रजा ने कहा- जैसा किया था ऐलान, उसी के मुताबिक रहेगा प्रोग्राम

 

Bareilly News: मौलाना तौकीर रजा ने कहा- जैसा किया था ऐलान, उसी के मुताबिक रहेगा प्रोग्राम

संबंधित समाचार