Kanpur: शहर की सुंदरता बिगाड़ने पर 10 कंपनियों पर कार्रवाई; अवैध रूप से विज्ञापन करने पर नगर निगम ने काटा चालान...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

प्रति विज्ञापन 5 हजार रुपये का किया चालान

कानपुर, अमृत विचार। अवैध रूप से शहर में की जा रही वॉल पेंटिंग, पोस्टर-बैनर आदि लगाने पर डीएम राकेश कुमार सिंह ने सख्त रुख अपनाया है। डीएम के आदेश के बाद सोमवार को नगर निगम ने एक दर्जन फर्म के खिलाफ दस-दस लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। विभाग ने प्रति विज्ञापन 5 हजार के हिसाब से वसूली के लिये कंपनियों को नोटिस भेजा है। इसके साथ ही जुर्माना न भरने वालों के खिलाफ एफआईआर के आदेश भी दिए गए हैं।   

शहर की सुंदरता से खिलवाड़ कर रहे ऑफिस वर्क, सिविल इंडिया, फिजियो हब, फुटटाइम पार्टटाइम वर्क ऑनलाइन, आकांक्षा प्लेसमेंट और कुमार मेडिकल हॉल पर जुर्माना लगाया गया है। सभी फर्म पर दस-दस लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। 

शहर में अवैध रूप से बड़ी संख्या में पोस्टर और बैनर लगाने का कारोबार किया जा रहा है। रात होते ही पूरे शहर में जगह-जगह पोस्टर, बैनर और होल्डिंग लगाने का काम शुरू हो जाता है। डीएम के आदेश के बाद नगर निगम विज्ञापन विभाग ने पोस्टर, बैनर को चिन्हित कर जुर्माना लगाया है।

पेड़ों पर भी लगाए विज्ञापन 

नगर निगम नियम नियमावाली के अलावा एनजीटी ने भी पेड़ों पर विज्ञापनों को प्रतिबंधित किया हुआ है। बावजूद इसके अवैध विज्ञापनकर्ता पेड़ों पर कील ठोककर अपने पोस्टर लगा रहे हैं। नगर निगम विज्ञापन प्रभारी राजेश कुमार के मुताबिक विज्ञापन फर्मों को चिन्हित कर कार्रवाई की गई है। एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें- Kanpur: बिठूर महोत्सव: समापन दिवस पर आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम; मैथिली ठाकुर के गीतों से झूम उठी महफिल...

 

संबंधित समाचार