Bareilly News: 'मौलाना तौकीर रजा को गिरफ्तार किया जाए, IMC पर लगे 10 साल का बैन', परशुराम सेना ने की मांग
बरेली, अमृत विचार। बरेली में चौकी चौराहा स्थित सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में एकजुट हुए परशुराम सेना के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री को संबोधित प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा गया है कि 9 फरवरी को शहर की श्यामगंज बाजार में हुए उपद्रव और पथराव के लिए सीधे तौर पर आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान जिम्मेदार हैं, जिनके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई के साथ गिरफ्तारी होनी चाहिए।
आगे कहा गया है कि मौलाना ने हिंदू विरोधी बयानबाजी कर शहर की फिजा खराब की है। जिससे शहर के तमाम व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ है, जिसकी मौलाना से वसूली कर भरपाई की जानी चाहिए। साथ ही मौलाना तौकीर रजा की पार्टी आईएमसी पर 10 के लिए बैन लगाने की मांग की।
यह भी पढ़ें- Bareilly News: बिना हेलमेट बाइक चलाना दो पुलिसवालों को पड़ा भारी, कटा चालान
