Bareilly News: आर्य समाज अनाथालय की बेटी सुष्मिता का विवाह संपन्न, वन मंत्री और कैंट विधायक ने दी बधाई

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। आर्य समाज अनाथालय की बेटी सुष्मिता आर्य का हिमांशु संग बुधवार को विवाह सम्पन्न हुआ, जहां उन्हें बधाई देने वन पर्यावरण मंत्री डॉक्टर अरुण कुमार और कैंट विधायक संजीव अग्रवाल पहुंचे।

WhatsApp Image 2024-02-14 at 3.52.21 PM
आशीर्वाद देते कैंट विधायक संजीव अग्रवाल

इस दौरान उनके पिता हर्षवर्धन ने बताया कि सुष्मिता आर्य सन् 2000 में एक साल की आई थी। 2016 से सुष्मिता ने मुझे पिता कहना शुरू किया, तब से बाप और बेटी का रिश्ता शुरू हो गया। 

कहा कि सुष्मिता अभी एलएलबी थर्ड ईयर में है। ईश्वर की कृपा है कि बच्ची का विवाह संपन्न हो रहा है यह सभी दान-दाताओं के सहयोग से हो रहा है।

सुष्मिता के पिता ने बताया कि वर हिमांशु बरेली का ही रहने वाला है, उसने एमकॉम और एमबीए की पड़ाई की हुई है, वह और उसका परिवार काफी अच्छा है। मुझे पहले दिन से दोनों के रिश्ते के बारे में जानकारी थी, जिसके बाद लड़के के परिवार की ओर से रिश्ता आया था।

अनाथालय की सुष्मिता ने बताया कि मैं और हिमाशू पास में ही ऑफिस में काम करने जाते थे, तभी उनसे मुलाकात हुई, मैं अपना टाइपिंग का काम करती थी और हिमांशु की तरफ से मुझे प्रपोजल आया था, इसके बाद हम दोनों ने अपने घर वालों को बताया और सभी रिश्ते के लिए मान गये।

यह भी पढ़ें- Bareilly News: प्यार पर पहरा..वैलेंटाइन डे पर प्रेमी को पकड़ पुलिस को सौंपा, लव जिहाद का आरोप

संबंधित समाचार