Karauli Sarkar: करौली शंकर महादेव धाम में उत्सव का आयोजन, गायकों ने भजनों से गुरु महिमा का किया बखान
कानपुर में करौली शंकर महादेव धाम में उत्सव का आयोजन
कानपुर, अमृत विचार। करौली शंकर महादेव धाम करौली में बाबा राधा रमण मिश्र के 140 वें पंच दिवसीय जन्मोत्सव पर बुधवार को विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर चेक गणराज्य, अमेरिका,नेपाल, हांगकांग समेत कई देशों के श्रद्धालु आश्रम पहुंचे और भक्ति रूपी गंगा में गोते लगाए।
भजन गायक कमलेश कपूर व तरुण सागर ने भजन सुनाए। करौली शंकर महादेव ने श्रद्धालुओं को सुखमय जीवन का मंत्र बताया। कहा आध्यात्मिक जगत के चारों स्तंभ, अर्थ, धर्म, काम और मोक्ष की प्राप्ति बिना गुरु कृपा के संभव नहीं है। गुरु शरीर मात्र नहीं होते हैं, गुरु एक शक्ति का नाम है।

भजन गायकों ने लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा…, करौली शंकर महादेव का डमरू… शंकर शंकर महादेव जी…, बाबा मेरे करौली वाले जिनके हैं ठाठ निराले जो देवो के देव महादेव हैं… व महादेवा ओ तेरा डमरू- डमरू ओम नमः शिवाय, शिव नमः शिवाय… भजन सुनाकर श्रद्धालुओं को थिरकने पर विवश किया। इस दौरान चरण पादुका यात्रा निकाली गई।
करौली शंकर महादेव ने कहा कि इंसान अपने जीवन में सबकुछ कर सकता है परंतु वो जो कर रहा हैं, वो काम सही है या नहीं ये जानने की सीख उसे गुरु से मिलती है। एक दूसरे का सम्मान करना और अपने देश से प्रेम करना गुरु से ही सीखने को मिलता है।
ये भी पढ़ें- UP: CM Yogi Adityanath ने MHPL इंडिया के कार्य को सराहा… डॉ. सम्पूर्णनानंद स्टेडियम (वाराणसी) का किया निरीक्षण
