Kanpur News: विटामिन डी व ब्रेन स्ट्रोक के बीच संबंध तलाशेंगे डॉक्टर्स; शोध के लिए एथिक्स कमेटी से मिली अनुमति...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

हैलट में आने वाले ब्रेन स्ट्रोक के मरीजों में पाई गई विटामिन डी की कमी

कानपुर, अमृत विचार। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में मेडिसिन विभाग के डॉक्टर विटामिन डी और स्ट्रोक के संबंध को तलाशेंगे। इसके लिए एथिक्स कमेटी ने जीएसवीएस मेडिसिन विभाग की उप प्राचार्य को अनुमति दी है। ताकि विटामिन डी की समय पर पड़ताल कर भविष्य में होने वाले ब्रेन स्ट्रोक, डायबिटीज व अन्य जटिलताओं से बचा जा सके। 

सर्दी के मौसम में अधिकांश लोगों की जीवनशैली अनियमित हो जाती है, जिस वजह से उनमें कलेस्ट्रोल, डायबिटिज, हाइपरटेंशन, हाई बीपी व शुगर की समस्या बढ़ जाती है। क्योंकि शरीर में मेटाबोलिक गड़बड़ाने लगता है। इसके अलावा सर्दी से बचने के लिए लोग रूम हीटर, ब्लोअर व अंगीठी का भी इस्तेमाल करते है, जिसकी वजह से शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा भी कम हो जाती है। 

फिर गर्म रूम से सीधे बाहर निकलने पर ब्रेन व हार्ट अटैक की संभावना अधिक बढ़ जाती है। फरवरी माह में सर्दी कम होने के बाद भी हैलट अस्पताल की मेडिसिन विभाग की ओपीडी में सिर में तेज दर्द, चक्कर आना, बेहोशी व ब्रेन स्ट्रोक आदि समस्या से पीड़ित मरीज इलाज कराने को पहुंच रहे हैं। डॉक्टरों ने जब सही स्थिति की जानकारी के लिए इन मरीजों की जांच कराई तो अधिकांश मरीजों में विटामिन डी की कमी पाई गई, जिसे देखकर डॉक्टर भी थोड़ा हैरान हुए कि ब्रेन स्ट्रोक और विटामिन-डी का आपस में क्या संबंध। 

दोनों के बीच संबंध तलाशने के लिए मेडिसिन विभाग के डॉक्टरों ने शोध की तैयारी की थी, जिस संबंध में एथिक्स कमेटी ने विटामिन-डी की कमी के साथ ब्रेन स्ट्रोक या अन्य जटिलताओं का आपस में क्या संबंध है, इसपर शोध की अनुमति दी है। ताकि समय-समय पर मरीजों की विटामिन डी की पहचान हो सके और वह ब्रेन स्ट्रोक, डायबिटिज व अन्य प्रकार के रोगों से बचे रहे। 

ओपीडी में आए ब्रेन स्ट्रोक के मरीजों में मिली कमी 

उप प्राचार्य प्रो.रिचा गिरी ने बताया कि ओपीडी में आए ब्रेन स्ट्रोक के मरीजों की जब कराई गई तो उनमें से अधिकांश मरीजों में विटामिन डी की कमी पाई गई। विटामिन डी की कमी की वजह से ब्रेन स्ट्रोक व डायबिटीज समेत अन्य बीमारियों की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता है। इस पर जीएसवीएम मेडिकल कालेज के मेडिसिन विभाग के डाक्टर विटामिन डी व स्ट्रोक के बीच संबंध तलाशने के लिए शोध करेंगे। शोध के लिए एथिक्स कमेटी से अनुमति मिल गई। 

विटामिन-डी की कमी के संकेत 
 
उप प्राचार्य प्रो.रिचा गिरी ने बताया कि हड्डियों में दर्द, अक्सर थकान रहना, मांसपेशियों में मरोड़, कमजोरी के साथ हड्डियों में फ्रैक्चर होना और ऑस्टियोपोरोसिस जैसी स्थितियां इस बात का संकेत मानी जाती हैं कि शरीर में विटामिन-डी की कमी हो सकती है। विटामिन-डी शरीर के लिए बहुत जरूरी है, ये हड्डियों को स्वस्थ रखने के साथ मजबूत रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने में भी मदद करती है। जिन लोगों में विटामिन-डी की कमी की समस्या होती है, उनमें हड्डियों का घनत्व कम हो जाता है, फिर ये ऑस्टियोपोरोसिस और फ्रैक्चर होने का खतरा बढ़ा देती है।

यह भी पढ़ें- Kanpur News: शादी समारोह में महिला ने की हर्ष फायरिंग कर; पिस्टल से एक के बाद एक दागी कई गोलियां...देखें Video...

संबंधित समाचार