Kanpur News: शादी समारोह में महिला ने की हर्ष फायरिंग; पिस्टल से एक के बाद एक कर दागी कई गोलियां...देखें- Video...
कानपुर, अमृत विचार। समारोह में शामिल होने आई महिला ने एक के बाद एक पांच राउंड गोलियां पिस्टल से हवाई फायरिंग की। गुरुवार को वीडियो एक महिला की फेसबुक आईडी से सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। वायरल वीडियों बर्रा थानाक्षेत्र स्थित एक गेस्ट हाउस का बताया जा रहा है। वायरल वीडियों को संज्ञान में लेकर पुलिस जांच में जुटी है।
कानपुर: शादी समारोह में महिला का हर्ष फायरिंग करते वीडियो वायरल। pic.twitter.com/JFcBaW0eb4
— Amrit vichr kanpur (@AmritVichar_knp) February 15, 2024
हम राजपूतों का संस्कार भी एक हिस्सा है, पर अगर हमारा स्वाभिमान आड़े आए तो हम संहार करने का भी सामर्थ्य रखते है... इस डॉयलाग के साथ शिप्रा राजौरिया नाम की महिला की फेसबुक आईडी से सोशल मीडिया पर एक रील पोस्ट की गई, जो गुरुवार को सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई। वायरल वीडियो में समारोह में शामिल होने आई महिला के हाथ में पिस्टल है।
महिला एक गेस्ट हाउस के बाहर खड़ी हुई है, पीछे एक पुरुष खड़ा है जो महिला को पिस्टल चलाने की जानकारी दे रहा है। इसके बाद महिला एक के बाद एक पांच राउंड पिस्टल से हवाई फायरिंग करती नजर आ रही है। महिला के आसपास लोगों की भीड़ जमा है, जो फायरिंग का वीडियो बना रहे है। दावा किया जा रहा है कि वायरल वीडियो बर्रा थानाक्षेत्र के एक गेस्ट हाउस का है।
साथ ही महिला सिविल लाइंस इलाके की निवासी बताई जा रही है। हालांकि अमृत विचार डॉट कॉम इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। बर्रा थाना प्रभारी दिनेश सिंह बिष्ट ने बताया कि वायरल वीडियों संज्ञान में आया है। थानाक्षेत्र स्थित गेस्ट हाउस संचालकों से पूछताछ की जा रही है। जानकारी मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
