हरदोई: नहीं करना चाहता था घरवालों की मर्जी से शादी! ट्रेन के आगे कूदकर किया सुसाइड  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

गुरुवार को रेलवे ट्रैक पर पड़े शव की हुई शिनाख्त, हादसे ने शादी की छीन ली खुशियां

हरदोई। पुलिस ने रेलवे ट्रैक से जिस युवक का शव बरामद किया था,उसकी शिनाख्त हो गई है। युवक की शनिवार को बारात जानी थी, गुरुवार की सुबह वह अपने किसी दोस्त के साथ बाल कटिंग कराने गया हुआ था। जैसा कि बताया जा रहा है कि युवक कहीं और शादी करना चाहता था,उसी से खफा हो कर वह ट्रेन के आगे कूद पड़ा।

बताते चलें कि गुरुवार की देर शाम कोतवाली देहात पुलिस ने अनंग बेहटा के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव पड़ा बराबर किया था। युवक की शिनाख्त टड़ियावां थाने के मरकहा मजरा भड़ायल निवासी सौरभ पुत्र इन्द्रपाल के रूप में की गई। घर वालों का कहना है कि बेनीगंज कोतवाली के बकहा से सौरभ की शादी तय थी,शनिवार को उसकी बारात जानी थी। घर में शादी की तैयारियां की जा रहीं थी। गुरुवार की सुबह वह अपने एक दोस्त के साथ बाल कटिंग के लिए बांधा पुलिया गया हुआ था। उसके बाद उसका कुछ नहीं पता चला। उसकी तलाश की जा रही थी,उसी बीच पुलिस ने देर शाम को हादसे की सूचना दी। सौरभ दो भाइयों में छोटा था। लोगों का कहना है कि सौरभ कहीं और शादी करना चाहता था,लेकिन घर वालों के आगे वह कुछ बोल नहीं सका और ऐसा खतरनाक फैसला कर लिया। शादी की सारी खुशियां मातम में बदल गई। उसके घर वालों की सिसकियां थमने का नाम नहीं ले रहीं है।

ये भी पढ़ें -लखनऊ: दांतों के यह डॉक्टर कृत्रिम अंगों से एक हजार से अधिक लोगों को दे चुके हैं नई जिंदगी, दंत चिकित्सा पर दी विशेष जानकारी

संबंधित समाचार