प्रयागराज: आगरा के अतर सिंह इंटर कॉलेज की रद्द होगी मान्यता, जानिए बोर्ड ने क्यों लिया सख्त निर्णय?
प्रयागराज, अमृत विचार। गुरुवार 29 फरवरी को आगरा में इंटरमीडिएट के जीव विज्ञान का पेपर आउट होने के बाद यूपी बोर्ड ने बड़ा कदम उठाया है। बोर्ड ने अहम फैसला लिया गया वह पेपर आउट के मामले में आगरा के अतर सिंह इंटर कॉलेज की मान्यता समाप्त करेगा। शुक्रवार को यूपी बोर्ड के मुख्यालय में एक विशेष बैठक आयोजित की गयी। बोर्ड की बैठक में मुख्य रुप से सचिव दिव्यकान्त शुक्ला की मौजूदगी में सम्पन्न हुई।
यूपी बोर्ड की आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में सचिव दिव्यकान्त शुक्ला ने पेपर आउट के मामले में कड़ा रुख अख्तियार करते हुए निर्देश दिया कि आगरा के अतर सिंह इंटर कॉलेज से जीव विज्ञान का पेपर आउट होने के मामले में अब इस कॉलेज की मान्यता रद्द की जाए। उन्होंने कहा कि भविष्य में किसी भी कॉलेज की तरफ से परीक्षा प्रश्न पत्र की गोपनीयता भंग की जाती है मै उस विद्यालय की मान्यता तत्काल रद्द की जाएगी।
वहीं बोर्ड की बैठक में सचिव दिव्याकांत शुक्ला ने यह भी निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्र के अंदर सिर्फ स्टैटिक मजिस्ट्रेट को ही मोबाइल ले जाने की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र के अंदर किसी भी व्यक्ति को मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं है। अगर किसी के पास मोबाइल फोन पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करना स्टैटिक मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी व उत्तरदायित्व होगा।

यह भी पढे़ं: अयोध्या: मां को मारने की चर्चित रंगकर्मी की बात निकली फर्जी, पुलिस ने बताया कैसे हुई मौत?
