Indian Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, छपरा-मथुरा चार तारीख को रहेंगी निरस्त, नौ ट्रेनें बदले रास्ते से चलेंगी, पढ़ें...

कानपुर में चार और पांच मार्च को प्रभावी रहेगी ट्रेन संचालन की नई व्यवस्था

Indian Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, छपरा-मथुरा चार तारीख को रहेंगी निरस्त, नौ ट्रेनें बदले रास्ते से चलेंगी, पढ़ें...

कानपुर, अमृत विचार। पूर्वोत्तर रेलवे के अधीन गोंडा-बुढ़वल रेल खंड में तीसरी लाइन कनेक्टिविटी के लिए हो रहे इलेक्ट्रानिक इंटरलॉकिंग कार्य के कारण चार मार्च को 22531-22532 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। चार और पांच मार्च को नौ ट्रेनों का रूट भी बदला रहेगा। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए अपना टिकट नियमानुसार निरस्त कराने या फिर अगली तिथि में टिकट का परिवर्तन कराने के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं। 

रेलवे प्रशासन के अनुसार 02563 बरौनी-नई दिल्ली एक्सप्रेस चार और पांच मार्च को    छपरा, गोरखपुर, बाराबंकी, एशबाग, कानपुर सेंट्रल के स्थान पर छपरा, गाजीपुर सिटी, वाराणसी, प्रयागराज, -कानपुर सेंट्रल के रास्ते गुजरेगी। 02564 नई दिल्ली-बरौनी एक्सप्रेस तीन और चार मार्च को कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, वाराणसी, गाजीपुर सिटी से छपरा होते जाएगी। 

02569 दरभंगा-नई दिल्ली चार और पांच मार्च को छपरा, गाजीपुर सिटी, वाराणसी, प्रयागराज से कानपुर सेंट्रल होकर चलेगी। 02570 नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस चार व पांच मार्च को कानपुर सेंट्रल से प्रयागराज, वाराणसी, गाजीपुर सिटी से छपरा होकर जाएगी। 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस चार व पांच मार्च को छपरा, गाजीपुर सिटी, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल से होकर चलेगी। 

12557 मुजफ्फपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस चार मार्च को मुजफ्फरपुर, छपरा, गाजीपुर सिटी, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल से आनंद विहार जाएगी। 12558 आनंद विहार टर्मिनल- मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस चार मार्च को आनंद विहार, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, वाराणसी, छपरा से मुजफ्फरपुर जाएगी।

इसी तरह 22537 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस चार मार्च को गोरखपुर, भटनी, वाराणसी, प्रयागराज से कानपुर सेंट्रल और 22538 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस चार मार्च को कानपुर सेंट्रल से प्रयागराज, वाराणसी, भटनी से होकर गोरखपुर रास्ते जाएगी।

ये भी पढ़ें- Kanpur: साहब! पति दो शादी पहले कर चुका...अब मुझे धोखा देकर चौथी की फिराक में लगा, गोद में बच्चा लेकर पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंची