बदायूं: प्रोजेक्ट अलंकार के तहत 24 माध्यमिक स्कूलों में 25.7 करोड़ से होंगे कार्य, शासन ने जारी किया बजट

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

कलेक्ट्रेट में स्कूलों के लिए स्वीकृत कार्यों की शिलापट्ट का जनप्रतिनिधियों ने किया गया शिलान्यास

बदायूं, अमृत विचार। प्रोजेक्ट अलंकार योजना के तहत जिले के 24 माध्यमिक विद्यालयों में कार्य किए जाएंगे। इसके लिए शासन की ओर से 25.7 करोड़ का बजट स्वीकृत किया है। जिसमें 12.85 करोड़ धनराशि जारी की गई है। रविवार को बजट के स्वीकृत कार्यों की पटशिला का शिलान्यास जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया है। इसके साथ ही गोरखपुर में आयोजित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी दिखाया गया।

कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में प्रोजेक्ट अलंकार के तहत 24 माध्यमिक विद्यालयों के लिए स्वीकृत कार्यों की शिलापट्ट  का शिलान्यास किया गया। सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, बिल्सी विधायक हरीश शाक्य और अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ डीएम मनोज कुमार, सीडीओ केशव कुमार व डीआईओएस डॉ प्रवेश कुमार ने संयुक्त रुप से बटन दबाकर योजना का शिलान्यास किया। 

add434df-b437-4c66-bd2f-507b8c82f53c

इस दौरान डीएम मनोज कुमार ने बताया कि बताया कि जिले में माध्यमिक शिक्षा विभाग के 24 विद्यालयों में प्रोजेक्ट अलंकार के माध्यम से कार्य किए जाएंगे। इनमें  स्वच्छ पेयजल, मल्टीपर्पज हॉल और पुस्तकालयों का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 में 25.7 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। अभी 50 प्रतिशत धनराशि 12.85 करोड़ जारी किए गए हैं। 

बताया कि पूरे प्रदेश के विद्यालयों में होने वाले कार्यों का शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व जुबली इंटर कॉलेज गोरखपुर में किया है। इसका सजीव प्रसारण भी जिले में दिखाया गया। वहीं डीआईओएस डॉ प्रवेश कुमार ने बताया कि अलंकार योजना के तहत स्कूलों में कार्य करने के लिए शासन की ओर से यूपीपीसीएल कंपनी को नामित किया गया है। फर्म को आचार संहिता लगने से पूर्व कार्य शुरू करने को कहा गया है। 

इन विद्यालयों में होगा कार्य
प्रोजेक्ट अलंकार के तहत जिले में 24 माध्यमिक विद्यालय में कार्य होंगे। इनमें राजकीय कन्या इंटर कॉलेज शहर, राजकीय इंटर कॉलेज निजामपुर, राजकीय हाई स्कूल कादरबाड़ी, राजकीय हाई स्कूल जगत, राजकीय हाई स्कूल खुनक, राजकीय हाई स्कूल सिलहरी, राजकीय हाई स्कूल मामूरगंज, राजकीय हाई स्कूल गभयाई, राजकीय हाई स्कूल दहेमू, राजकीय हाई स्कूल गुरगांव, पंडित दीन दयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज अर्सिस बर्खिन, पंडित दीन दयाल उपाध्याय इंटर मॉडल कॉलेज चौडेरा, राजकीय इंटर कॉलेज चौडेरा , राजकीय हाई स्कूल सोही, राजकीय हाई स्कूल कौरेरा, राजकीय हाई स्कूल  पपगांव, पंडित दीन दयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज नागपुर नूरपुर, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज सहसवान, राजकीय इंटर कॉलेज नाधा भूड़, राजकीय इंटर कॉलेज नसीरपुर टप्पा मलसई राजकीय कन्या इंटर कॉलेज दातागंज, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज मंशा नगला, राजकीय हाई स्कूल भुंडी, राजकीय हाई स्कूल सीरजयलाल आदि में काम होना है।

ये भी पढ़ें- बदायूं: प्रधान ने बिना अनुमति स्कूल में रोक दी बारात, शिकायत पर BSA ने किया निरीक्षण...नहीं हुई कार्रवाई 

संबंधित समाचार