सोशल मीडिया का सबसे बड़ा प्लेटफार्म facebook सभी का हुआ logout, इंस्टाग्राम भी डाउन
लखनऊ, अमृत विचार। पूरी दुनिया में फेसबुक और इंस्टाग्राम यूजर एक बड़ी समस्या से जूझ रहे हैं। अचानक से इस सोशल मीडिया प्लेटफार्म के अकाउंट अपने आप logout हो रहे हैं। टाइप करने पर सेशन एक्सपायर का डायलॉग बॉक्स आ रहा है। जिसे ओके करते ही एप्लीकेशन बंद हो जा रही है। वहीं कई साइबर एक्सपर्ट इसे गंभीर समस्या बता रहे हैं। गौरतलब है कि फेसबुक और इंस्टाग्राम के करोड़ों यूजर दुनिया में हैं और ये बिज़नेस से लगाकर सोशल कनेक्टिविटी का सबसे बड़ा प्लेटफार्म है। दुनिया भर के तक़रीबन 3 लाख फेसबुक और 47 हज़ार इंस्टाग्राम अकाउंट में दिक्कत हो रही है।
एक साइबर एक्सपर्ट ने बताया ये एक डी टॉक अटैक है जिसमें बहुत सारी फेक आईडी होती है जिन्हे बोट्स कहते हैं। जिनपर किसी भी एक साइट पर बार बार लॉगिन किया जाता है जिससे वो साइट्स हैक हो जाती है। इसलिए फेसबुक और इंस्टा इस वक्त खुद ही लॉग इन और लॉग आउट हो रहा है।
Chill guys. Wait few minutes everything will be solved.@Meta @facebook @instagram
— Mark Zuckerberg (Parody) (@MarkCrtlC) March 5, 2024
