बरेली: आटा व्यापारी की सीने में गोली मारकर की गई हत्या, झाड़ियों में पड़ा मिला शव
परिजनों ने अस्पताल में कराया भर्ती, डॉक्टरों ने किया मृत घोषित, तमंचा और मोबाइल मौके से मिला
बरेली/सीबीगंज, अमृत विचार। सीबीगंज क्षेत्र में आटा व्यापारी की सीने में गोली मारकर हत्या कर दी गई। खून से लथपथ व्यापारी हाइवे किनारे मथुरापुर अड्डे के पास जेलर वाले बाग के पास झाड़ियों में शव पड़ा मिला। परिजन उन्हें जिंदा समझकर पहले निजी अस्पताल लेकर गए, जहां से जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव मथुरापुर निवासी रोशन लाल (52) बालक राम गांव में ही आटा चक्की और तेल स्पेलर चलाते थे। वह बुधवार की सुबह करीब सात बजे घर से काम करने की बात कह कर निकले थे, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं आए। जिस पर उनका बेटा राहुल और अन्य परिजनों ने तलाश की। शाम को जेलर बाग के सामने हाइवे किनारे झाड़ियों में लोगों ने खून से लथपथ रोशनलाल को पड़ा देखा। सूचना पर राहुल मौके पर पहुंचा और पिता की पहचान की। वह उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल ले गए। जहां पर गोली लगने की बात कहते हुए डॉक्टरों ने बिना पुलिस के इलाज करने से मना कर दिया। उसके बाद परिजन उन्हें थाने लेकर पहुंचे। पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस वारदात स्थल के आस-पास के इलाकों में लगी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है।
सीने में मारी गई गोली, शरीर पर चोट के निशान
पुलिस के मुताबिक रोशन लाल के सीने में नजदीक से गोली मारी गई है। साथ ही उनके शरीर पर चोट के कई निशान मिले हैं। जिससे साफ होता है कि गोली मारने के पहले हत्यारे और रोशन लाल के बीच काफी संघर्ष हुआ है। मृतक के परिवार में पत्नी मुन्नी, तीन बेटे राजू , राजेश, राहुल और एक बेटी राधा है। बड़ा बेटा राजू माल लेकर बिहार गया हुआ था। इंस्पेक्टर क्राइम उत्तम कुमार ने बताया कि घटना की गहनता से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना का सही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
हत्या में करीबी का हाथ होने की आशंका
रोशन लाल की हत्या में किसी करीबी के शामिल होने की आशंका है। इसमें कोई परिवार का भी शामिल हो सकता है, क्योंकि परिवार के किसी सदस्य के चेहरे पर जरा सा भी सिकन नहीं दिखाई दी। सवाल यह भी है कि अगर कोई बदमाश गोली मारता तो तमंचे को मौके पर नहीं फेंकता। हो सकता है कि घटना कहीं और कर शव को झाड़ियों में फेंका गया।
सड़क हादसा बता कर अस्पताल में करा रहे थे भर्ती
रोशन लाल को बेटा राजेश उन्हें पहले एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचा। जहां पर सड़क हादसे में घायल होने की बात कहते हुए भर्ती करने को कहा। मगर सीने में गोली के निशान को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने भर्ती करने से साफ इन्कार कर दिया। उसके बाद जिला अस्पताल में पुलिस लेकर पहुंची थी। घटना स्थल पर एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान और एसपी सिटी राहुल भाटी ने जांच की। एसपी सिटी ने जिला अस्पताल पहुंच कर परिजनों से जानकारी ली।
रोशन लाल की गोली मार कर हत्या कर दी गई। पुलिस टीम पूरे प्रकरण में जांच कर रही है। अभी तक परिजनों की तरफ से किसी तरह का कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी-घुले सुशील चंद्रभान, एसएसपी।
ये भी पढे़ं- बरेली: नॉथ कॉरिडोर...सड़क खोदने पर केबल कटने पर 1.25 लाख का लगाया जुर्माना
