रामनगरी के आन्दोलित किसान जल्द करेंगे लखनऊ कूच, डिप्टी सीएम से करेंगे मुलाकात, जानिए किस बात से हैं नाराज?
एयरोसिटी को लेकर भूमि अधिग्रहण का मामला ले सकता है बड़ा तूल, किसान कर रहे बड़ी तैयारी
पूराबाजार, अयोध्या, अमृत विचार। एयरो सिटी को लेकर भूमि अधिग्रहण का मामला तूल पकड़ रहा है। आन्दोलित किसानों ने जमीन न देने को महापंचायत की तैयारी शुरू कर दी है। किसानों का कहना है कि भूमि अधिग्रहण को लेकर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मिलने लखनऊ जाएंगे।
बता दें कि ग्राम पंचायत सरेठी व रामदत्तपुर अटरावां की खतौनी यानि खेती की जमीनें हैं। ददेरा, बैसिह, कुशमाहा ग्राम पंचायत की कुछ की खतौनी की जमीन और कुछ अन्य है। बताया जाता है कि पांचों ग्राम पंचायत की कुल मिलाकर करीब 250 से 300 एकड़ जमीन एयरोसिटी के लिए विकास प्राधिकरण ने लेने के लिए तैयारी किया है।
सरेठी के प्रधान रक्षा राम यादव ने बताया कि किसानों को किसी प्रकार की कोई नोटिस नहीं दी गई है। रामदत्तपुर अटरावां के प्रधान प्रतिनिधि उदल यादव, ददेरा के प्रधान प्रतिनिधि लल्लन प्रसाद पासवान ने बताया कि किसान जमीन देने के लिए हरगिज नहीं तैयार है और बड़े आंदोलन की तैयारी में जुटे हुए हैं।
वहीं गुरुवार को रामदत्तपुर अटरावां की महिला किसान श्याम देवी, रामदुलारी, शिव कुमारी, प्रेमलता, कमलेश कुमारी, श्यामा देवी चौहान ,सुघरा देवी ने कहा कि जीविका का साधन केवल खेती है। उसी से साल भर जीविका चलती है। बोलीं जमीन तो नहीं देंगे उसके लिए चाहे जो करना पड़े। हम लोग सब करने के लिए तैयार हैं।
किसानों का यह है कहना
अधिग्रहण से कोई नोटिस या सूचना नहीं दी गई जबकि हम लोग कृषि भूमि के स्वामी हैं।
भूमि अधिग्रहण किस प्रयोजन के लिए की जा रही है अब तक अज्ञात है।
ऑनलाइन वायरल नोटिस के अनुसार हम लोगों के आवासीय भूखण्ड की क्या स्थिति होगी ज्ञात नहीं है।
अधिग्रहण के एवज में हम लोगों को मुआवजा की धनराशि का मूल्यांकन क्या होगा ज्ञात नहीं है।
भूमि अधिग्रहण पर हमारे परिवार के किसी शासकीय सेवा में स्थान दिया जाएगा ज्ञात नहीं
सार्वजनिक नोटिस दी जा चुकी है, जहां तक आन्दोलन की बात है ऐसा कुछ नहीं। किसानों से टीम द्वारा निरंतर संवाद किया जा रहा है। शासकीय नियमों के तहत ही प्रक्रिया होगी।
सत्येंद्र कुमार सिंह, सचिव, अयोध्या विकास प्राधिकरण
यह भी पढ़ें; बहराइच: तेंदुए ने खेत में काम कर रही बेटी पर किया हमला तो जंगली जीव से भिड़ गई मां, बचाई जान
