बदायूं: दुकान से लाखों के आभूषण चोरी, व्यापारी परेशान...पुलिस नाकाम, जानिए मामला
चोरों ने बरेली-मथुरा राजमार्ग पर बिनावर स्थित शर्मा जी ज्वैलर्स को बनाया निशाना
विजय नगला, अमृत विचार। चोरों ने बुधवार की रात बदायूं-मथुरा राजमार्ग पर थाना बिनावर क्षेत्र में सराफा व्यापारी की दुकान को निशाना बनाया। लाखों के आभूषण चोरी करके ले गए जबकि बराबर में दूसरी दुकान पर चोरी करने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे। पीड़ित व्यापारी ने तहरीर देकर खुलासे की मांग की है। व्यापारी परेशान हैं और खुलासा करने में पुलिस नाकाम है।
थाना बिनावर क्षेत्र में कस्बा बिनावर निवासी शानू शर्मा राजमार्ग पर थाने से तकरीबन आधा किलोमीटर दूर पशु चिकित्सालय के सामने शर्मा जी ज्वैलर्स के नाम से सराफा की दुकान चलाते हैं। बराबर में महेंद्र गुप्ता की आढ़त है। सराफा व्यापारी ने बताया कि बुधवार शाम वह दुकान बंद करके घर गए थे। गुरुवार सुबह वह दुकान खोलने पहुंचे तो भीतर सामान फैला पड़ा था। चोरों द्वारा काटी गई दुकान की दीवार से रोशनी आ रही थी। उन्होंने दुकान की अलमारी चेक की। उनके अनुसार चोर लगभग 3 लाख 30 हजार रुपये के सोने-चांदी के आभूषण चोरी करके ले गए हैं।
चोरों ने महेंद्र गुप्ता की दुकान से भी चोरी का प्रयास किया। व्यापारी की सूचना पर पुलिस पहुंची। व्यापारी और आसपास के लोगों से जानकारी की। चोरों ने 29 फरवरी को गांव विजय नगला की दो सराफा दुकानों का शटर तोड़कर और दीवार काटकर लाखों रुपये के आभूषण चोरी कर लिए थे।
व्यापारियों का कहना है कि पुलिस उल्टा व्यापारियों से ही सवाल जबाव करती है जिसकी वजह से वह चुप होकर बैठ जाते हैं। प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि सराफा दुकान से चोरी की जानकारी मिली है। दुकान पर आभूषण की धुलाई का काम होता था। आगे जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
