ED Raid On Irfan Solanki: उजाला होने से पहले घरों में दाखिल हुई ईडी...CCTV कनेक्शन काटे, मुंबई भी पहुंची एक टीम

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में सपा विधायक के घर पहुंची ईडी

कानपुर, अमृत विचार। सपा विधायक इरफान सोलंकी, भाई रिजवान सोलंकी, पिता स्व. हाजी मुश्ताक सोलंकी, सपा नेत्री नूरी शौकत व बिल्डर व दंगे का मास्टरमाइंड हाजी वसी के घर ईडी उजाला होने से पहले ही दाखिल हो गई। सभी स्थानों पर दस्तावेज खंगाले गए। अफसरों ने घर में घुसते ही लोगों के मोबाइल जमा करा लिए। सीसीटीवी कनेक्शन काट दिए।

ईडी की एक स्पेशल टीम मुंबई भी पहुंची है। देर शाम तक सभी की बेनामी संपत्ति की तलाश होती रही। ग्वालटोली सूटरगंज में सारा-2 अपार्टमेंट स्थित नूरी शौकत के घर टीम ने डेरा डाल दिया। 12 घंटे से ज्यादा समय तक टीमों ने दस्तावेजों के साथ पूरे घर में परिजनों से अलग-अलग पूछताछ की। फोटो कॉपी मंगाकर टीम ने कागजों को एकत्र किया। 

हाजी वसी की कंपनी में इरफान की पत्नी डॉयरेक्टर

विधायक इरफान के साथी बिल्डर हाजी वसी के चमनगंज के भन्नापुरवा स्थित घर पर छापेमारी हुई। हाजी वसी की कंपनी मेराज कंस्ट्रक्शन में इरफान की पत्नी डॉयरेक्टर हैं। इसलिए उनके ठिकानों पर भी ईडी पहुंची। हाजी वसी तीन जून नई सड़क हिंसा के मामले में फंडिंग के मामले में भी मुख्य आरोपी बनाया गया था। इसके अतिरिक्त, विधायक के पेंचबाग स्थित पुराने मकान पर भी ईडी की टीमें मौजूद रहीं। यहां पर भी आय और खर्च से संबंधित दस्तावेज खंगाले गए। 

ये भी पढ़ें- तारीख पर तारीख...SP MLA Irfan Solanki पर चल रहे कई मुकदमें...गरीब की झोपड़ी में आग लगाने के बाद आया बुरा वक्त

संबंधित समाचार