अयोध्या: अब खजुरहट में भी रुकेगी मनवर संगम एक्सप्रेस, ट्रेन के टहराव के लिए सांसद लल्लू सिंह ने दिखाई हरी झंडी 

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

अयोध्या, अमृत विचार। अब मनवर संगम एक्सप्रेस अयोध्या परिक्षेत्र के खजुराहट रेलवे स्टेशन पर भी रुकेगी। शनिवार को सांसद लल्लू सिंह ने स्टेशन पहुंचकर गाड़ी संख्या14232 बस्ती-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस के ठहराव को हरी झंडी दिखाई। 
सोमवार से यह ट्रेन दोनों दिशाओं में खजुराहट रेलवे स्टेशन पर ठहराव लेते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएगी। सांसद लल्लू सिंह ने क्षेत्र की स्थानीय जनता की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री रेल मंत्री जी का आभार व्यक्त किया। 

उन्होंने कहा कि हम सभी के लिए बहुत ही खुशी का पल है कि अब हमारे क्षेत्रवासियों को इस ट्रेन से प्रयागराज संगम से होकर बस्ती तक आने-जाने के लिए किसी अन्य स्टेशन पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। 

उन्होंने जनमानस से यह अपील भी की कि इस ट्रेन की सुविधाओं का भरपूर लाभ उठायें। अपर मंडल रेल प्रबंधक, सचिन वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह व जनप्रतिनिधियों के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढे़ं: लखनऊ पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

संबंधित समाचार