लखनऊ पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी से सांसद और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पहुँच गए हैं। उनका स्वागत डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया। एयरपोर्ट से वो सीधे कालिदास मार्ग जायेंगे। मिली जानकारी के अनुसार राजनाथ सिंह शनिवार और रविवार दो दिन लखनऊ में रुकेंगे। इस दौरान रक्षा मंत्री कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। शाम को लखनऊ विश्विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में वो शिरकत करेंगे। वहीँ रविवार को एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे।

18 - 2024-03-09T181131.165

गौरतलब है कि भाजपा की तरफ से 195 उम्मीदवारों की लिस्ट लोकसभा चुनाव को लेकर जारी की गई है। पार्टी ने राजनाथ सिंह को उनकी लखनऊ सीट से ही प्रत्याशी घोषित किया है। ऐसे में टिकट की घोषणा होने के बाद उनका अपने संसदीय सीट का ये पहला दौरा काफी अहम माना जा रहा है। 

ये भी पढ़ें -लखनऊ: MLC चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की सात उम्मीदवारों की लिस्ट, जानिए किन्हें मिला टिकट?

संबंधित समाचार