Fatehpur: युवक पर डंपर चढ़ने से दो टुकड़ों में बंटा शरीर; मौत, 70 मीटर तक स्कूटी को घसीटते ले गया डंपर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम, किया हंगामा

फतेहपुर, अमृत विचार। तेज रफ्तार डंपर चालक ने स्कूटी सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दिया। युवक पर टायर चढ़ने से शरीर दो टुकड़े में बंट गया। स्कूटी टायर में फंसने से 70 मीटर तक चालक घसीटते हुए ले गया। हादसे के बाद चालक डम्फर छोड़कर भाग गया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर बांदा सागर मार्ग को जाम कर दिया।

ललौली थाना क्षेत्र के मुतौर गांव के रहने वाले नफीस अहमद का 20 वर्षीय पुत्र रिजवान स्कूटी से बहुआ किसी काम से जा रहा था। रिजवान स्कूटी लेकर गांव से कुछ दूर पहुच तभी पेट्रोल पंप के पास बांदा की ओर से गिट्टी लेकर तेज रफ्तार में आ रहे डंफर ट्रक चालक ने पीछे से स्कूटी में टक्कर मार दिया। टक्कर लगते ही रिजवान सड़क पर गिर गया और टायर चढ़ने से रिजवान के शरीर का दो हिस्सा हो गया। जिससे मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। 

स्कूटी टायर में फंसने से चालक 70 मीटर तक घसीटते हुए लेकर गया और ट्रक को छोड़कर भाग गया। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने ग्रामीणों के साथ बांदा सागर मार्ग को जाम कर दिया। जिससे दोनों ओर करीब एक किलोमीटर तक जाम लग गया। 

सूचना पर पहुंचे पुलिस के अधिकारी परिजनों को समझने का प्रयास में लगे रहे। सड़क पर करीब दो घंटे तक जाम लगा रहा। परिजनों चालक के खिलाफ कार्यवाही के साथ मुआवजा की मांग करते रहे। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ओवरलोड ट्रकों के वजह से आये दिन हादसे में लोगों की जान जा रही हैं और जिला प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है।

यह भी पढ़ें- Fatehpur: पत्नी ने किया था शराब पीने से मना; गुस्सा होकर युवक ने खुद को मारी थी गोली...जांच में हुआ खुलासा

संबंधित समाचार