अयोध्या: किसानों की पंचायत में तय हुई आर-पार की लड़ाई, अब हाई कोर्ट की तैयारी
पूराबाजार/ अयोध्या, अमृत विचार। अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा एयरो सिटी के लिए कई ग्राम पंचायतों की भूमि अधिग्रहण करने को लेकर किसान आर-पार की लड़ाई के मूड में आ गए हैं। भूमि अधिग्रहण को लेकर लगातार गांवों में चल रहे जन संपर्क के दौरान रविवार को फिर पंचायत हुई। किसानों का कहना है कि भूमि किसी भी कीमत पर अधिग्रहित नहीं होने दी जाएगी।
एयरो सिटी के विरुद्ध आंदोलन कर रहे ग्राम ददेरा, कुशमाहा, सरेठी, बैसिंह, रामदत्तपुर अटरांवा के किसानों ने मातृभूमि बचाओ संघर्ष समिति की बैठक रविवार को अध्यक्ष सूर्यभान वर्मा एडवोकेट की अध्यक्षता में रामदत्तपुर अटरांवा पंचायत भवन पर हुई। जिसमें ग्राम रामदत्तपुर अटरांवा, सरेठी, बैसिंह, ददेरा, समाहा कला, समाहा खुर्द के प्रधानों के साथ ही बड़ी संख्या में गांव के लोग मौजूद रहे। सबने एक स्वर में प्रशासन और शासन के दमन पूर्ण रवैए से उपजाऊ कृषि भूमि को जबरन कब्जा करने का विरोध करते हुए जल्दी ही मंडलायुक्त से मिलकर ज्ञापन देने व उच्च न्यायालय में याचिका प्रस्तुत करने का निर्णय लिया। आगे की रणनीति पर विचार किया गया।
इस दौरान प्रधान सरेठी रक्षा राम यादव, रामदत्तपुर अटरावां के प्रधान प्रतिनिधि उदल यादव, ददेरा के प्रधान लल्लन प्रसाद पासवान, अशोक गुप्ता एडवोकेट, प्रधान बैसिह राम अवतार समेत लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें -लखनऊ के अकबरनगर में फिर हुआ बवाल, पुलिस पर फेंके पत्थर-Video
