बहराइच: अब ऑनलाइन आवेदन के बाद ही बनेगा मेडिकल फिटनेस, एप्लीकेशन नंबर उपलब्ध कराने पर आगे बढ़ेगी प्रक्रिया

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

अभी तक ऑफ लाइन ही बनाए जाते थे फिटनेस 

बहराइच, अमृत विचार। जिले में अभी तक ऑफलाइन मेडिकल फिटनेस ही बनती थी। लेकिन अब ऑनलाइन आवेदन के बाद नंबर से मेडिकल फिटनेस की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। ऑनलाइन आवेदन न करने वाले पत्रों पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जाएगा। इसके लिए नोटिस भी जारी की गई है।

प्रदेश सरकार की ओर से सभी सेवाओं को ऑनलाइन किया जा रहा है। उसी के तहत अब जिले में मेडिकल फिटनेस बनवाने लोगों को भी ऑनलाइन आवेदन करना होगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश कुमार गौतम ने बताया कि जिले में लोग हर काम के लिए ऑफलाइन आवेदन करते हैं। लेकिन अब सरकार के नियमों के अनुसार मेडिकल रिपोर्ट के बाद मेडिकल फिटनेस भी ऑनलाइन बनेगी। 

Untitled-26 copy

सीएमओ ने बताया कि मेडिकल फिटनेस बनवाने के लिए आवेदक को यूपी हेल्थ पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके बाद ऑनलाइन आवेदन के एप्लिकेशन नंबर को ऑफिस में उपलब्ध कराना होगा। इसके बाद ही मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा। बिना ऑनलाइन आवेदन के और एप्लीकेशन नंबर के फिटनेस प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जाएगा। 

सब कुछ होगा ऑनलाइन

केंद्र और प्रदेश सरकार ऑनलाइन सुविधाओं को आगे बढ़ा रही है। आगे जाने के लिए लोगों को सहयोग करने की जरूरत है। मेडिकल रिपोर्ट के बाद मेडिकल फिटनेस के लिए ऑनलाइन आवेदन जरूरी है। इसके लिए up.health.in पर आवेदन कर एप्लीकेशन नंबर उपलब्ध कराएं। समय से मेडिकल फिटनेस जारी होगा।

                                                                                                                          बृजेश सिंह डीईएचओ

Untitled-27 copy

यह भी पढ़ें: सुलतानपुर: अतिक्रमण हटाने निकली टीम से व्यापारियों ने की मारपीट, पिटाई से नाराज सफाई कर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार

संबंधित समाचार