प्रतापगढ़: आयुष क्लीनिक की आड़ में चल रहा था नर्सिंग होम, तीन पर मुकदमा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी कर किया भंडाफोड़

प्रतापगढ़, अमृत विचार। आयुष क्लीनिक की आड़ में फर्जी ढंग से नर्सिंग होम चलाया जा रहा था। इसकी शिकायत मिलने पर विभाग ने टीम गठित कर छापेमारी कराई तो मामले का खुलासा हुआ। प्रयागराज के चिकित्सक युवक को पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन के साथ पकड़ा गया। स्वास्थ्य विभाग ने आयुष क्लीनिक संचालक, उसके भाई व चिकित्सक के खिलाफ जेठवारा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली थी कि कटरा गुलाब सिंह बाजार में आयुष क्लीनिक का लाइसेंस लेकर फर्जी ढंग से नर्सिंग होम संचालित किया जा रहा है। वहां प्रयागराज के एक चिकित्सक द्वारा सप्ताह में एक दिन पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन से भ्रूण परीक्षण भी होता है। इस पर सीएमओ ने डिप्टी सीएमओ डा. राजेश कुमार के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम गठित की। 

सोमवार को दोपहर बाद जांच के लिए पहुंचे डिप्टी सीएमओ के साथ अपरशोध अधिकारी आरजी चौधरी व अखिलेश चौधरी ने पाया कि वहां पर प्रयागराज के एक चिकित्सक द्वारा मरीज का अल्ट्रासाउंड कराया जा रहा था। छापेमारी की जानकारी पर वहां हड़कंप मच गया। 

डिप्टी सीएमओ ने क्लीनिक संचालक सत्येंद्र यादव, उसके भाई सुरेंद्र यादव के साथ ही प्रयागराज के चिकित्सक कहे जा रहे आरोपी संतोष दुबे के खिलाफ जेठवारा थाने में केस दर्ज कराया है। एसओ जेठवारा धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है। सीएमओ डा. जीएम शुक्ल ने बताया कि विभाग सख्ती से कदम उठाया है,गहनता से जांच की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-अंधविश्वास हुआ हावी! गहना और स्कूटी समेत लाखों का सामान लेकर गंगा में विसर्जित करने पहुंची युवती, जानें पूरा मामला

संबंधित समाचार