शाहजहांपुर: डिजिटलीकरण के विरोध में गरजे परिषदीय स्कूलों के शिक्षक, BSA को सौंपा 18 सूत्री ज्ञापन

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

प्रदर्शन करने के बाद बीएसए को दिया गया मुख्यमंत्री को संबोधित 18 सूत्री ज्ञापन

शाहजहांपुर, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ ने बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों को संसाधन उपलब्ध कराए बगैर जबरन विद्यालयों का डिजिटलाइजेशन कराने और पहले दिए जा चुके मांग पत्र का निस्तारण नहीं किए जाने के विरोध में बीएसए कार्यालय परिसर में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद संघ ने मुख्यमंत्री को संबोधित 18 सूत्री ज्ञापन भी बीएसए रणवीर सिंह को दिया।

ज्ञापन में कहा गया है कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने बेसिक शिक्षकों को अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से प्रेरणा ऐप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं, जो किसी भी प्रकार से उचित एवं व्यवहारिक नहीं हैं। इससे पहले प्रेरणा ऐप के संबंध में तत्कालीन बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी की अध्यक्षता में संगठन के साथ बैठक की गई थी, जिसमें प्रमाणिक तथ्यों के आधार पर ऐप की कमियों को उजागर करते हुए विरोध किया गया था। बैठक में महानिदेशक सहित विभागीय उच्च अधिकारियों के समक्ष भरोसा दिया था कि प्रेरणा ऐप से बेसिक शिक्षकों की उपस्थिति नहीं ली जाएगी।

21d6bd5a-5c90-40b8-88a5-2dfb1f6ea14f

इसी भरोसे के आधार पर शिक्षकों ने अपने मोबाइल में प्रेरणा ऐप डाउनलोड कर लिया था। अब चार वर्ष बाद फिर से आदेश जारी कर दिया गया, जिससे शिक्षकों में रोष है। कहा गया है कि जबरन डिजिटलाइजेशन कराना बंद कराया जाए।

मंडल अध्यक्ष दिनेश गंगवार और जिलाध्यक्ष मगरे लाल के नेतृत्व में प्रदर्शन करने और ज्ञापन देने वालों में महामंत्री विश्राम सिंह और सुभाष चंद्र मिश्र, कोषाध्यक्ष गौरव पांडेय, विनोद कुमार, चित्रेश यादव, आदित्य कुमार पाठक, संदीप मिश्रा, नवनीत सक्सेना, सत्येंद्र मोहन, डॉ. सुरेंद्र कुमार, खुर्शीद, गीता भारती, मधु, प्रतिभा, रजनी बाला, रीना देवी, अर्चना, शैफाली, मुन्नी आर्या, सावित्री, हरिश्चंद्र आनंद, नवनीत कुमार, वेदपाल सुमन समेत बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल रहे।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: गोकशी की सूचना पर पहुंची पुलिस, पशुओं के अवशेष बरामद

संबंधित समाचार