बरेली: ऑक्सीजन की सप्लाई में मरीजों को नहीं होगी परेशानी, प्लांट का निर्माण शुरू
बरेली, अमृत विचार: जिला अस्पताल में अब मरीजों को ऑक्सीजन की सुविधा आसानी से मिल सकेगी। अस्पताल के पार्क में ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण शुरू हो गया है। करीब एक महीने में प्लांट बनकर तैयार हो जाएगा।
अधिकारियों के अनुसार एडीएसआइसी कार्यालय के सामने पार्क में ऑक्सीजन प्लांट बन रहा है। यह लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट होगा, जहां से सिलेंडर में ऑक्सीजन सप्लाई होगी। साथ में प्लांट से वार्ड को भी जोड़ा जाएगा और मरीजों के बेड तक ऑक्सीजन सप्लाई की जा सकेगी।
जिले में लगाए गए हैं 4 प्लांट
जिले में चार ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए हैं। इसमें तीन सौ बेड कोविड अस्पताल, जिला महिला अस्पताल के अलावा बहेड़ी और मीरगंज सीएचसी हैं। कोविड काल में ही जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए भी प्रस्ताव भेजा गया था, लेकिन शासन स्तर से कोई निर्देश नहीं मिला। जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की आवश्यकता वाले मरीजों की संख्या अधिक है। यहां हर महीने करीब 1.70 लाख रुपये ऑक्सीजन सिलेंडर में खर्च होते हैं।
ऑक्सीजन प्लांट लगाने का कार्य शुरू हो गया है। प्लांट शुरू होने के बाद मरीजों को काफी सहूलियत होगी। हालांकि अभी कुछ उपकरण आने शेष हैं---डॉ. अलका शर्मा, एडीएसआईसी, जिला अस्पताल।
यह भी पढ़ें- बरेली: 450 मरीजों को लगी एंटी रेबीज वैक्सीन, ना करें नजरअंदाज...ऐसे बरतें सावधानी बरतें
