ट्रायल में रायबरेली पहुंची वन्दे भारत, गुरुवार से फर्राटा भरेगी ट्रेन, जानें कितने मिनट का है ठहराव

ट्रायल में रायबरेली पहुंची वन्दे भारत, गुरुवार से फर्राटा भरेगी ट्रेन, जानें कितने मिनट का है ठहराव

रायबरेली। प्रयागराज से लखनऊ के लिए स्वदेशी ट्रेन वंदे भारत स्पेशल मंगलवार को अपने पहले सफर में रायबरेली स्टेशन पहुंची। ट्रेन के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में आमजन मानस के साथ रेलवे कर्मचारी मौजूद रहे। फूलों से सजी ट्रेन जैसे ही स्टेशन पर आई उस पल को कैद करने लिए लोगो की होड़ लग गई। गुरुवार से स्वदेशी वन्दे भारत ट्रेन प्रयागराज से गोरखपुर के लिए अपना सफर तय करेगी। 

मंगलवार को प्रयागराज से सुबह 9:45 से निकली ट्रेन रायबरेली स्टेशन पर 11:31 पर आई और दो मिनट के ठहराह के बाद लखनऊ की ओर निकल गई। रायबरेली वासियों को अब इस ट्रेन के चलने से गोरखपुर व प्रयागराज जाने में साहूलियत मिलेगी। वन्दे भारत ट्रेन को देखने के लिए स्टेशन पर खासी भीड़ रही। 

अपने निर्धारित समय से लगभग 19 मिनट देरी से पहुंची ट्रेन के सामने लोग फोटो भी खींचने में मस्त रहे। वही आज ही एक स्टेशन एक उत्पाद की दुकान का भी उदघाटन हुआ। इस दौरान जहां स्टेशन अधीक्षक रवि रंजन कुमार अपने कर्मचारियों के साथ ट्रेन के स्वागत में खडे रहे वही आरपीएफ और जीआरपी सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाले रही।