बरेली: राशनकार्ड बताकर तलाक के कागज पर कराए हस्ताक्षर, SSP के आदेश पर चार लोगों के खिलाफ FIR

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार: बारादरी क्षेत्र के शाहदाना निवासी महिला के पति ने राशनकार्ड के कागज बताकर तलाक के कागज पर हस्ताक्षर करा लिए। एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान के आदेश पर बारादरी पुलिस ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

ज्योति ने बताया कि उन्होंने पांच साल पहले पीलीभीत के सुनगढ़ी निवासी विशाल के साथ प्रेम विवाह किया था। उनका चार साल का एक बेटा भी है। आरोप है कि पति विशाल, सास नाथिया, ननद पूजा और प्रियंका ने दहेज में एक लाख रुपये और बाइक की मांग की और मांग पूरी न होने पर मारपीट की।

आरोप है कि 2 जनवरी को पति पीलीभीत कचहरी ले गया और राशन कार्ड बनवाने के बहाने से कुछ कागजों पर हस्ताक्षर करा लिए और घर वापस ले आया। जब उन्होंने विरोध किया तो उन्हें सेटेलाइट बस अड्डे पर जान से मारने की धमकी देते हुए छोड़कर फरार हो गया। पुलिस में शिकायत करने पर 8 जनवरी को समझौते के लिए पुलिस लाइन परामर्श केंद्र में बुलाया गया। 24 जनवरी, तीन फरवरी, 12 फरवरी, 20 फरवरी तारीख लगी लेकिन ससुराल पक्ष से कोई पेश नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें- बरेली: माह-ए-रमजान का आगाज, अनजाने में हुई गलती अल्लाह करता है माफ

संबंधित समाचार