लखनऊ: नगर निगम में निर्माण कार्य में जमकर हो रहा भ्रष्टाचार, जानें क्या है पूरा मामला? 

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

लखनऊ, अमृत विचार। नगर निगम के अभियंत्रण विभाग में निर्माण कार्यों में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है। जिसे अभियंत्रण विभाग का संरक्षण मिल रहा है। न्यू हैदरगंज प्रथम वार्ड के अमन विहार की गली नंबर 9 में एक सप्ताह पूर्व पार्षद निधि से सड़क सुधार के लिए 10 लाख रुपये से हो रहे कार्य में ठेकेदार ने तीन गाड़ी पुरानी टाइल्स बाहर से लाकर लगा दी।

पार्षद रजनी गुप्ता ने महापौर सुषमा खर्कवाल और नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह को पत्र लिखकर जेई और ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। सूचना देने के बाद भी जेई ने काम नहीं रोका। ठेकेदार द्वारा किये जा रहे घटिया निर्माण को मोहल्ले वालों ने रोका। पार्षद का कहना है कि शिकायत पर ही जेई मौका मुआयना करने जाते हैं। नहीं तो बैठे-बैठे बिल बना देते हैं। निर्माण एवं सुधार कार्य जेई की देख-रेख में कराये जाने का कई बार आग्रह करने के बाद भी सुनवाई नहीं की जाती है। मुख्य अभियंता महेश वर्मा से जानकारी करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका फोन नहीं उठा।

यह भी पढे़ं: बरेली को आज मिलेगी CM योगी की सौगात, 328 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास

 

संबंधित समाचार