यूपी में आईएएस अधिकारियों के हुए तबादले, अपूर्वा दुबे बनीं वीसी अलीगढ़
लखनऊ। लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में तबादलों का दौर जारी है। शुक्रवार को योगी सरकार ने तीन आईएएस आधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। आईएएस अपूर्वा दुबे को वीसी अलीगढ़ बनाई गईं हैं।
वहीं डॉक्टर विपिन मिश्रा को नगर आयुक्त शाहजहांपुर बनाया गया है। इसके अलावा अभी तक नगर आयुक्त शाहजहांपुर के पद पर रहे आईएएस केपी सिंह की तैनाती आयुक्त, खाद्य रसद एवं सचिव सर्तकता आयोग के पद पर की गई है।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: अम्मा क्या हाल है, पेंशन मिलती है.., बुजुर्ग महिला को पैदल देख डीएम ने रुकवाई गाड़ी, घर तक छोड़ा
