पीलीभीत: 40 लाख की डकैती...मेरठ और रामपुर के निकले बदमाश, मुठभेड़ में दो गिरफ्तार
पीलीभीत, अमृत विचार। किराना व्यापारी के परिवार को बंधक बनाकर हुई चालीस लाख की डकैती का पुलिस ने 51 दिन बाद खुलासा कर दिया। डकैती की घटना मेरठ और रामपुर के शातिर अपराधियों ने अंजाम दी थी। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी समेत दो अपराधियों को धर दबोचा। दोनों के पैर में गोली लगी है। जबकि अन्य तीन साथियों को लेकर पुलिस अभी पड़ताल कर रही है। एसपी ने प्रेसवार्ता कर घटना का खुलासा किया। धरपकड़ करने वाली टीम को 25 हजार का नकद ईनाम दिया गया है।
घटना 30 जनवरी की रात हुई थी। कोतवाली पूरनपुर क्षेत्र के रंपुरा गांव निवासी किराना व्यापारी सुनील गुप्ता के मकान में पांच बदमाश घुसे थे। असलहों के बल पर परिवार को बंधक बनाकर करीब चालीस लाख की डकैती की थी। पुलिस की चार टीमें घटना के खुलासे में लगाई गई थी। पुलिस शुरुआत से ही बाहरी बदमाशों के होने का अंदेशा जता रही थी।
इसी बीच कुछ बदमाश ट्रेस किए गए और सुरागरसी तेज कर दी गई। इसी बीच 22 मार्च की सुबह तड़के करीब एक बजे पुलिस को सूचना मिली कि डकैती करने वाले गिरोह के कुछ बदमाश दोबारा वारदात को अंजाम देने के लिए क्षेत्र में सक्रिय हैं। इस पर कोतवाल पूरनपुर संजीव कुमार, एसओजी प्रभारी सुनील कुमार शर्मा ने टीम के साथ कलीनगर रोड पर माधोटांडा रेलवे क्रासिंग की तरफ एक निर्माणाधीन कॉलोनी के पास चेकिंग शुरू कर दी। एक काले रंग की कार को रोकने का इशारा किया। मगर कार सवार रुकने के बजाय कार कलीनगर जाने वाले रास्ते पर मोड़कर भागने लगे और उनकी कार पेड़ से टकरा गई। पीछा करते हुए पहुंची पुलिस टीम पर आरोपियों ने दो फायर कर दिए।
पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और दो बदमाश मेरठ जिले के थाना सरधना क्षेत्र के मोहल्ला पीरजादगन निवासी फरमान पुत्र हनीफ कुरैशी, रामपुर जनपद के थाना स्वार क्षेत्र के मोहल्ला पंजाबी कॉलोनी चक स्वार निवासी रिजवान उर्फ बॉबी उर्फ मुल्ला पुत्र खैराती कुरैशी को धर दबोचा। मुठभेड़ में फरमान के एक पैर और रिजवान के दोनों पैर में गोली लगी।
आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त ब्रीजा कार, लूटे गए साढ़े तीन लाख रुपये, पिस्टल 32 बोर, एक तमंचा चार कारतूस बरामद किए। दोपहर एक बजे पुलिस लाइन सभागार में एसपी अविनाश पांडे, एएसपी विक्रम दहिया ने घटना का खुलासा किया। पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का इनाम भी दिया। उधर, घायल हुए अपराधियों का पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कर इलाज कराया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: 10 लाख से अधिक रिलीज करने से पहले आयकर विभाग को देनी होगी सूचना, शिकायत समिति भी गठित
