लखीमपुर-खीरी: घर के अंदर फंदे से लटका मिला महिला का शव, परिवार में मचा कोहराम
फोटो- घर के बाहर जुटी भीड़
सिंगाही, अमृत विचार: थाना सिंगाही क्षेत्र के गांव निबौरिया में एक विवाहिता ने संदिग्ध हालात में घर के अंदर छत के कुंडे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इससे परिवार में कोहराम मच गया। परिवार वालों ने शव नीचे उतारकर मायके वालों को खबर दी। सूचना पाकर रोते-बिलखते मायके के लोग भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मृतक महिला के भाई की सूचना पर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
थाना व कस्बा सिंगाही के मोहल्ला भेड़ौरा निवासी मनोज कुमार ने बताया कि उसकी बहन लक्ष्मी देवी (40) की शादी 20 वर्ष पूर्व इसी थाना क्षेत्र के गांव निबौरिया निवासी संतोष के साथ हुई थी। बहन की ससुराल वालों ने मंगलवार की सुबह सूचना दी कि लक्ष्मी देवी ने सोमवार की रात रस्सी का फंदा गले में डाल लिया और घर के अंदर छत के कुंडे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
वह लोग जब गांव निबौरिया पहुंचे तो उसकी बहन का शव चारपाई पर पड़ा था। शव देख उनमें चीख पुकार मच गई। तमाम ग्रामीणों की भीड़ भी जुट गई। मृतका के भाई ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह भदौरिया फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतका के भाई की सूचना पर शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: संदिग्ध हालात में घर में लगी आग, सामान जलकर हुआ राख...14 बकरियां भी जिंदा जलीं
