अमरोहा: दानिश अली के पोस्टर चिपकाने और आचार संहिता का उल्लंघन मामले में मुकदमा दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

अमरोहा, अमृत विचार। दानिश अली के पोस्टर चिपकाने और आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। सपा कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी व मौजूदा सांसद दानिश अली के पोस्टर लगाने को लेकर ईओ की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।    

अमरोहा लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को मतदान होना है। इसी बीच शरारती तत्वों ने नौगावां सादात क्षेत्र के खेड़ी मोड़ पर यात्री शेड पर सपा कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी व सांसद दानिश अली के पोस्टर चस्पा कर दिए। इस पर हरकत में आए नगर पंचायत के ईओ सलिल भारद्वाज मौके पर पहुंचे और पोस्टर  को रंग से पुतवा दिया। 

प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि ईओ की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया कि आरोपी को सीसीटीवी कैमरे के आधार पर गिरफ्तार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- अमरोहा: श्री वेंकटेश्वर यूनिवर्सिटी में आज प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री योगी

संबंधित समाचार