रामपुर : गृह कलह के चलते पति ने पत्नी का गला घोंटकर मौत के घाट उतारा, आरोपी फरार

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

रामपुर/स्वार/अमृत विचार। कोतवाली के थाना मिलकखानम के गांव नानकार निवासी चरणजीत कौर की शादी लगभग 18 वर्ष पूर्व भगवंतनगर निवासी अमरीक सिंह शेरा के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही पति पत्नी के बीच अनबन रहने लगी। इस दौरान उनके एक बेटा ओर दो बेटी हुईं। लेकिन, दोनों में क्लेश बढ़ता ही चला गया। परिजनों एवं रिश्तेदारों ने भी पति पत्नी को काफी समझाया लेकिन झगड़े बढ़ते चले गए। गुरुवार रात किसी समय पति ने पत्नी का गला घोंटकर हत्या कर दी। सूचना पर परिजन पहुंच गए। जिसके बाद हंगामा खड़ा कर दिया। 

जानकारी मिलते मौके पर पहुंचे कोतवाल संदीप त्यागी ने महिला के परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया। मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव व सीओ संगम कुमार ने घटनास्थल का दौरा कर कोतवाल  को आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। पुलिस ने मृतक महिला के चचेरे भाई की तहरीर पर पति के खिलाफ संबंधित धाराओं मे रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरूकर दी है।

ये भी पढ़ें : रामपुर : मामूली बात में भाई और बहन को पीटकर किया घायल, चार पर केस

संबंधित समाचार