हल्द्वानी: CRPF सब इंस्पेक्टर का शव फंदे पर लटका मिला

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र काठगोदाम में तैनात सब इंस्पेक्टर का शव शुक्रवार को फंदे पर लटका मिला। फिलहाल पुलिस घटना को आत्महत्या से जोड़कर देख रही है। पुलिस मामले की जांच के साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार कर रही है। 

सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र काठगोदाम में शुक्रवार की सुबह साढ़े दस बजे सरकारी आवास में सब इंस्पेक्टर बसंत सिंह बोहरियाल (54) का शव फंदे पर लटका मिला। बसंत सिंह सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र में रेडियो ऑपरेटर पद पर तैनात थे। वह मूलरूप से पिथौरागढ़ के बेरीनाग स्थित अनौली के निवासी थे।

जब आवास के आसपास के लोगों ने बसंत को फंदे पर लटका देखा तो इसकी सूचना ग्रुप केंद्र के अधिकारियों को दी गई। अधिकारियों ने मामले की जानकारी काठगोदाम पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी गई। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

मृतक के तहेरे भाई लालाकुआं निवासी मोहन सिंह बिष्ट ने बताया कि बसंत तीन भाई-बहन में सबसे बड़े थे। परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटे हैं। इधर पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मामला आत्महत्या से जुड़ा हो सकता है। साथ ही पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार कर रही है। 

कोट
हमें सूचना मिली थी कि सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र काठगोदाम में तैनात एक सब इंस्पेक्टर का शव फंदे पर लटका है। शव का पोस्टमार्टम करवा दिया है और मौत के सही कारणों के लिए रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। मामले की जांच की जा रही है।
-विमल मिश्रा, एसओ काठगोदाम

संबंधित समाचार