जौनपुर: ढाबे पर शराब पीने से मना करने पर बदमाशों ने गोली मारकर युवक को उतारा मौत के घाट, क्षेत्र में फैली दहशत
जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के आजमगढ़ जौनपुर मार्ग पर चोरसंड गांव में बने लकी ढाबा पर बीती रात 12 बजे के गोलियों की तड़तड़ाहट से दहशत फैल गई और इस घटना में बदमाशों ने 24 वर्षीय युवक शहजाद पुत्र अनवर अहमद निवासी लाल दरवाजा थाना कोतवाली की गोलियों से भून कर हत्या कर दिया। लकी ढाबे का संचालन एजाज उर्फ पप्पू नामक व्यक्ति द्वारा किया जाता है। शहजाद उसका भांजा बताया गया है।
घटना की खबर मिलने पर थाना गौराबादशाहपुर की पुलिस एवं उप पुलिस अधीक्षक केराकत घटनास्थल पर पहुँच गये शहजाद को जिला अस्पताल भेजा लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहला रास्ते में शहजाद की मौत हो गई है। पुलिस शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर सुरक्षा का पहरा भी लगाया गया है घटना के संदर्भ में उप पुलिस अधीक्षक ( सीओ ) केराकत ने बताया कि रात के समय तीन चार की संख्या में बदमाश आये और लकी ढाबा पर बैठकर शराब पीने लगे।
शहजाद ने शराब पीने से मना किया तो सभी उठ कर चले गए फिर वापस लोटे और शहजाद को गोलियों से भून कर मौत के घाट उतार दिए और फरार हो गए।घटना के बाबत पुलिस तहरीर के आधार पर अज्ञात बदमाशो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। सीओ की माने तो पुलिस ने गोली मारने वालो में एक अनराधी को चिन्हित कर ली है, दावा किया है जल्द ही हत्यारे जेल की सलाखो के पीछे होंगे। इस गोलीकांड की घटना एक बार फिर गौराबादशाहपुर के इलाका सहित जनपद के व्यापारी दहशत में आ गए है।
जौनपुर के गौराबादशाहपुर अंतर्गत चोरसंड में लकी ढाबा पर कुछ लोगो द्वारा शराब पीने को लेकर ढाबा पर कर्मचारी से कहां सुनी हो गई जिसके उपरान्त एक व्यक्ति द्वारा मैनेजर को गोली मार दी गई। उक्त प्रकरण के संबंध में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
डा. बृजेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नगर
यह भी पढ़ें: प्रयागराज: अपना दल (एस) के राष्ट्रीय महासचिव जमुना प्रसाद के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज
