बरेली: प्रेमिका के चक्कर में मां के खाते से उड़ाए 1,10,000 रुपए...डांटने पर खाईं नींद की गोलियां

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

DEMO IMAGE

बरेली, अमृत विचार। बारादरी थाना क्षेत्र के दुर्गानगर निवासी युवक ने प्रेमिका के चक्कर घर से रुपए चोरी किए। जब परिवार के लोगों को इसका पता चला तो उसे खाना देना बंद कर दिया। जिसके चलते युवक ने नींद की गोलियां खाकर जान देने की कोशिश की। गंभीर हालत में युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। 

वहीं युवक के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें वह अपने परिवार से नाराज दिखाई दे रहा है। जानकारी के मुताबिक, बारादरी थाना क्षेत्र के मोहल्ला दुर्गानगर प्रवीण कुमार डिलीवरी ब्वॉय का काम करता है। जिसके पिता रेलवे में थे और उनकी मौत हो चुकी है। जबकि अब उसकी मां को पेंशन मिलती है। 

वहीं प्रवीण का राजेंद्र नगर की एक युवती से लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा है। जिस पर रुपए खर्च करने के लिए उसने अपने घर में चोरियां करनी शुरू कर दीं। इस दौरान प्रवीण ने अपनी मां के खाते से एक लाख 10 हजार रुपए भी निकाल लिए। जिसका पता चलने पर परिवार के लोग नाराज हो गए और खाना देना बंद कर दिया। इस बात को जब उसने अपनी प्रेमिका को बताया तो उसने भी उसे खरी खोटी सुनाई।

हालांकि सब ठीक हो जाने का भरोसा भी दिलाया। वहीं शुक्रवार रात को प्रवीण ने जान देने के लिए नींद की गोलियां खा लीं। जिसका पता चलते ही परजनों ने आनन फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। वहीं युवक के पास से एक सुसाइट नोट भी मिला है। जिसमें उसने जान देने की वजह लिखी है। 

साथ ही वह अपने परिवार से भी नाराज दिखाई दे रहा है। युवक के बड़े भाई दीपक ने बताया कि प्रवीण का करीब 10 साल से राजेंद्र नगर की युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है। जिससे वह न तो छोड़ने के लिए तैयार है और न ही शादी करना चाहता है। साथ ही घर में चोरियां करने लगा था, जिसको लेकर उसकी फटकार लगाई थी।

यह भी पढ़ें- Bareilly News: मौलाना तौकीर रजा पर FIR कराने को कोर्ट में दी अर्जी

संबंधित समाचार