Bareilly News: तौकीर रजा की बढ़ सकती हैं और मुश्किलें, FIR कराने को कोर्ट में दी अर्जी

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार: आईएमसी अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खां पर नौ फरवरी को जुमे को जिले में धारा 144 लागू होने के बाद भी हजारों की भीड़ एकत्रित करने का आरोप लगा है। 

आरोप है कि मौलाना के भड़काऊ भाषण के बाद भीड़ ने प्रदर्शन के बाद लौटते समय शहामतगंज में तोड़फोड़ कर सामान तहस नहस कर दिया था। इसमें चार लोग घायल हुए थे। मौलाना पर आरोप लगाते हुए मानव अधिकार संरक्षण मंच के अध्यक्ष वीरेन्द्र पाल गुप्ता एडवोकेट ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सौरभ कुमार वर्मा की कोर्ट में एफआईआर दर्ज कराए जाने को अर्जी दी है। अदालत ने कोतवाली पुलिस से आख्या तलब कर सुनवाई को 16 अप्रैल की तिथि नियत की है।

यह भी पढ़ें- बरेली: वाहन चालकों को टोल प्लाजा पर पड़ेगी दोहरी, फास्टैग का केवाईसी अपडेट नहीं तो देना होगा दोगुना टोल

संबंधित समाचार