बहराइच: श्रद्धालुओं से भरा पिकअप वाहन पलटा, 12 घायल, दो की हालत गंभीर, जानकारी के बाद भी मौके पर नहीं पहुंची पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

अयोध्या में भगवान रामलला के दर्शन के बाद नैमिष जा रहे थे सभी घायल, आंध्र प्रदेश के हैं निवासी

जरवलरोड, बहराइच, अमृत विचार। अयोध्या में भगवान श्रीराम का दर्शन करने के बाद आंध्र प्रदेश के श्रद्धालुओं का दल पिक वाहन से नैमिष सीतापुर दर्शन के लिए जाते समय जरवल रोड में पलट गई। जिसमें महिलाओं समेत 12 श्रद्धालु घायल हो गए। दो घायलों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

आंध्र प्रदेश के तेलंगाना से 12 श्रद्धालूओं का दल अयोध्या में भगवान श्री राम लला के दर्शन के लिए आया था। इसके बाद सभी सीतापुर में स्थित नैमिष शरण में दर्शन के लिए प्राइवेट वाहन से जा रहे थे। वाहन अयोध्या में ही बुक कराया। जरवल रोड थाना क्षेत्र के गोंडा लखनऊ मार्ग पर तूफानी चौराहा के पास चालक को सुबह छह बजे झपकी आ गया। जिससे वाहन डिवाइडर से टकराते हुए पलट गई।

हादसे के बाद श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गई। जानकारी के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। इस पर आसपास के लोगों ने घायलों को सीएचसी मुस्तफाबाद पहुंचाया। यहां इलाज के दौरान डॉक्टर प्रशांत शर्मा ने दो घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। वहीं अन्य का इलाज सीएचसी में चल रहा है। समाचार लिखे जाने तक जरवल रोड पुलिस घायलों का हाल जानने अस्पताल भी नहीं पहुंची है।

Untitled-24 copy

यह भी पढे़ं: लखनऊ: एसजीपीजीआई-केजीएमयू और लोहिया संस्थान को उठानी होगी नई जिम्मेदारी, जाने क्या?

संबंधित समाचार