पीलीभीत: पहले मृत गोवंश का पोस्टमार्टम नहीं कराया, अब जांच रिपोर्ट में ढील

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पीलीभीत,अमृत विचार। देवीपुरा गोशाला में तीन गोवंश की मौत के मामले में जिम्मेदार अभी भी लापरवाह बने हुए हैं। पहले बिना पोस्टमार्टम कराए शवों को दफना दिया गया था। अब तीन दिन बाद भी जांच रिपोर्ट अधिकारियों को नहीं दी गई है। जिससे मामला दबाने की चर्चाएं तेज हो गई है।

दरअसल, घटना 28 मार्च की है। शहर से पांच किमी दूर माधोटांडा रोड पर स्थित देवीपुरा गोशाला में तीन गोवंश मृत मिले थे। इसकी जानकारी मिलने पर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने गोशाला पहुंचकर हंगामा किया था। आनन-फानन में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी अरविंद कुमार, बीडीओ मरौरी मृदुला को मौके पर भेजा था।

गोवंश से जुड़े गंभीर मामले के बाद भी जिम्मेदार लापरवाह बने हुए हैं। पहले तो मृत पशुओं का पोस्टमार्टम कराए बिना ही दफन करा दिया गया था। इसके बाद घटना के तीन दिन बीतने के बाद भी प्रशासन की जांच पूरी नहीं हो सकी है।

सीडीओ के निर्देशित करने के बाद भी ब्लॉक और पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने जांच रिपोर्ट बनाकर नहीं दी। तीन गोवंश की मौत की वजह और इसके पीछे लापरवाही पर पर्दा डालने की तैयारी है। सीडीओ धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सीवीओ से मामले को लेकर जांच रिपोर्ट मांगी गई है। जोकि अभी मिली नहीं है। मामले में जांच रिपोर्ट मिलने पर एक्शन लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन 42 करोड़ के बिल बाउचरों का भुगतान, डटे रहे अफसर

संबंधित समाचार