बरेली एयरपोर्ट पर PM मोदी का चेंजओवर आज, सुरक्षा को लेकर अलर्ट
अपराह्न 11.20 बजे प्रधानमंत्री पहुंचेंगे एयरपोर्ट पर, एसपीजी ने डाला डेरा
बरेली, अमृत विचार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को अपराह्न 11.20 बजे बरेली एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। यहां चेंजओवर कर वह रुद्रपुर उत्तराखंड जाएंगे। इसकी वजह से एयरपोर्ट के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है और एसपीजी ने डेरा डाल दिया है। सोमवार को डीएम रविंद्र कुमार और एसएसपी घुले सुशील चंद्रभार ने एयरपोर्ट पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जायजा लिया और संबंधित को निर्देश दिए।
प्रशासनिक अफसरों के मुताबिक प्रधानमंत्री दिल्ली से 10:35 बजे रवाना होंगे। वह 11:20 बजे बरेली एयरपोर्ट पहुंचेंगे। पांच मिनट के चेंजओवर के बाद 11:25 बजे रुद्रपुर के लिए उड़ान भरेंगे। इसके बाद वापसी में 1:25 बजे बरेली एयरपोर्ट पर पहुंचे और 1.30 बजे यहां से राजस्थान के जयपुर एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन से दो घंटे पहले ही पुलिस फोर्स और अधिकारियों की ड्यूटी लग जाएगी। करीब चार घंटे तक एयरपोर्ट का इलाका छावनी में रहेगा।
जनप्रतिनिधि और जिलाध्यक्ष कर सकते हैं प्रधानमंत्री से मुलाकात
एयरपोर्ट पर चेंजओवर के दौरान प्रधानमंत्री से जिले के जनप्रतिनिधि और जिलाध्यक्ष मुलाकात कर सकते हैं। मुलाकात करने वालों में सांसद, विधायक, एमएलएसी, जिला पंचायत अध्यक्ष, मेयर, तीनों अध्यक्षों के नाम बताए जा रहे हैं। इसकी सूची भी प्रशासन के जरिए एसपीजी को उपलब्ध करा दी गई है।
प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेंजओवर के कार्यक्रम के लिए साढ़े आठ सौ पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा 10 प्लाटून पीएसी भी तैनात की गई है।
ये भी पढ़ें- बरेली : PM कहते देश से भ्रष्टाचार हटाओ, विपक्ष कहता भ्रष्टाचारियों को बचाओ- बीजेपी
