हरदोई: 5 रुपये के लिए हुआ जानलेवा विवाद, ट्रक कंडक्टर के पेट में घोंपी कैंची

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

हरदोई, अमृत विचार। बाज़ार से 5 रुपये मंहगी कोल्ड ड्रिंक बेंचने की बात इतनी आगे बढ़ गई कि बाप-बेटे ने सामने खड़े ट्रक के कंडक्टर के पेट में कैंची घोंप दी।दिनदहाड़े इस तरह की वारदात होने से हड़कंप मच गया,उसी बीच वहां पहुंची पुलिस ने बाप-बेटे को पकड़ लिया,जबकि उनके दो मददगार भाग निकले। ज़ख्मी कंडक्टर को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया,जहां से उसे लखनऊ के लिए रिफर कर दिया गया। पुलिस सारे मामले की जांच कर रही है।

बताया गया है कि पिहानी कोतवाली के महिलरा गांव निवासी 22 वर्षीय साहबान पुत्र फज़ले ट्रक पर कंडक्टर है। मंगलवार को शाहजहांपुर रोड पर एक वर्कशॉप में उसके ट्रक की सर्विस हो रही थी। उसी बीच साहबान वर्कशॉप के सामने आदित्य की दुकान पर कोल्ड ड्रिंक खरीदने पहुंचा, आदित्य ने उसे बाज़ार से पांच रुपये कोल्ड ड्रिंक बताई। उसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी होने लगी। उसी दौरान आदित्य के पिता रामशंकर जो उसके बगल में सिलाई की दुकान किए हुए था,भी उन दोनों के बीच पहुंचा,पहले तो उन दोनों ने साहबान को पकड़ कर पीटा और फिर रामशंकर अपनी दुकान से कैंची उठा लाया और साहबान के पेट में घोंप दी। इस तरह हुए हमले में उसकी आंतें पेट से बाहर आ गई। उसकी ऐसी हालत देख कर वहां हड़कंप मच गया। इसका पता होते ही पुलिस पहुंच गई। उसने रामशंकर और आदित्य को पकड़ लिया,जबकि उसके दो मददगार वहां से भाग गए। साहबान को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया,जहां से उसे लखनऊ रिफर कर दिया गया।

ये भी पढ़ें -ये है यूपी पुलिस: नाबालिग ने लूटी कॉन्टेबल की सर्विस पिस्टल, दोस्तों के साथ एक्टिवा से आया और फिल्मी अंदाज में लूटकर हुआ फरार

संबंधित समाचार