सुलतानपुर: MP-MLA कोर्ट में पूर्व विधायक सफदर रजा के केस में दर्ज हुआ बयान

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

सुलतानपुर, अमृत विचार। थाना क्षेत्र धम्मौर के भाईं पैमाइश करने गये लेखपाल के सरकारी कामकाज में बाधा, धमकी व गाली गलौज के 10 साल पुराने मामले में बुधवार को सफाई साक्ष्य के रूप में भाईं निवासी मनीराम मौर्य का बयान एमपी-एमएलए की विशेष कोर्ट में दर्ज किया गया। 

बचाव पक्ष के वकील रामअवध यादव ने बताया कोर्ट ने शेष सफाई साक्ष्य के लिए छह अप्रैल की तारीख नियत की है। विशेष लोक अभियोजक वैभव पांडेय के मुताबिक एडीएम के आदेश पर पैमाइश करने गये तत्कालीन भाईं लेखपाल विजय कुमार सिंह ने पूर्व विधायक सफदर रजा के खिलाफ 18 सितंबर 2014 मे धम्मौर थाने में सरकारी कामकाज में बाधा, धमकी व गाली-गलौज का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।

यह भी पढे़ं: ॉसुलतानपुर: ऑनलाइन सिस्टम से लग रही ड्यूटी बनी मुसीबत, 40 किमी दूर लग रही ड्यूटी, 15 पीआरडी जवान रहे अनुपस्थित

संबंधित समाचार