Hamirpur: मामा के घर आए भांजे ने कुएं में कूद कर दी जान; परिजनों में मचा कोहराम, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

हमीरपुर, अमृत विचार। मझगवां थाने के गिरवर गांव में मामा के घर आए एक युवक ने शनिवार रात कुएं में कूद कर आत्महत्या कर ली। आसपास मौजूद परिजनों ने जब उसे कुएं में कूदते देख कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। परिजन अचेत अवस्था में युवक को लेकर सीएससी पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत पर परिजनों में कोहराम मचा है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।

जनपद जालौन के कालपी थानाक्षेत्र के बैरई गांव निवासी रविंद्र का 22 वर्षीय पुत्र अमित मझगवां थाने के गिरवर गांव निवासी अपने मामा दया शंकर के घर चार दिन पूर्व आया था। शनिवार रात करीब 11 बजे गांव में चचेरे नाना धर्मेंद्र का अनाज ट्रैक्टर ट्राली में खाली करता रहा। इस बीच अचानक कुएं में जाकर कूद गया। 

वहां मौजूद परिजनों में जब देखा तो उसे कड़ी मशक्कत के बाद कुएं से बाहर निकाला। परिजन अचेत अवस्था में अमित को लेकर सीएससी पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के कारणों को लेकर परिजन पूरी तरह से चुप्पी साधे थे। मामा का कहना हैं कि जबसे भांजा गांव आया वह घर में नहीं रुक रहा था। गांव में ही यहां वहां रह रहा था। 

मृतक अमित की मौत पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ था। मृतक अपने मां-बाप का एकलौता पुत्र था। अमित की मौत पर उसकी बहनें सोनम, शिखा, श्वेता समेत माता-पिता व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सीएचसी में मां और बहनें पछाड़े खाकर बिलख रही थी। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।

यह भी पढ़ें- Unnao: शहर की धरती पर तेज गर्जना के साथ उतरे जेट फाइटर; करतब दिखाते हुये आसमान में हो गये गुम, लोगों में दिखा उत्साह

 

संबंधित समाचार