बदायूं: नवरात्र के पहले दिन देवी मंदिरों में उमड़े भक्त, गूंजे माता के जयकारे

बदायूं: नवरात्र के पहले दिन देवी मंदिरों में उमड़े भक्त, गूंजे माता के जयकारे

बदायूं, अमृत विचार। कलश स्थापना के साथ मंगलवार को चैत्र नवरात्र के अनुष्ठानों का शुभारंभ हो गया। नवरात्र के पहले दिन देवी भक्तों ने उपवास रखकर कलश स्थापना के बाद मां के प्रथम शैलपुत्री स्वरूप की आराधना की। इसी के साथ नवरात्र के नौ दिवसीय व्रतों की शुरुआत हो गई।

पहले दिन शहर के नगला स्थित शक्ति पीठ  मंदिर समेत विभिन्न देवी मंदिरों में दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ी। दिनभर मां के जयकारे और घंटा-घड़ियाल से मंदिर गूंजते रहे।

प्राचीन नगला शक्तिपीठ मंदिर में सुबह से ही श्रद्घालुओं की लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं। भक्तों ने मां को मिष्ठान, फल-फूल, नारियल, शृंगार सामग्री और चुनरी आदि भेंट करते हुए जयकारे लगाए। इसके अलावा शहर में गांधी नगर प्राचीन देवी मंदिर में भी श्रद्घालुओं की काफी भीड़ रही। दिन भर धार्मिक अनुष्ठान जारी रहेंगे।

उधर, शहर के गौरी शंकर, बिरूआबाडी तथा अन्य मंदिरों में भी दिनभर भक्तों का तांता लगा रहा। भक्तों ने अपने-अपने घरों में घट स्थापना कर व्रत की शुरुआत की। नवरात्र के लिए देवी मंदिरों को फूलों की लड़ियों और बिजली की रंग बिरंगी झालरों से सजाया गया है।

ये भी पढे़ं- बदायूं: नुक्कड़ सभा में बोले शिवपाल, सपा प्रत्याशी हैं आदित्य यादव

 

ताजा समाचार