लखनऊ: खून से लथपथ मिली मोटर्स कंपनी में काम करने वाली युवती, लोहिया के आईसीयू में भर्ती
लखनऊ, अमृत विचार। चिनहट इलाके में एक माेटर्स कंपनी में काम करने वाली युवती किराए के कमरे में खून से लथपथ अवस्था में मिली। उसके हाथ की नस कटी और गर्दन पर गहरे निशान मिले। मकान मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस उसे लाेहिया अस्पताल लेकर गयी। जहां आईसीयू में उसका इलाज चल रहा है। पुलिस को युवती के होश में आने का इंतजार है।
मूलत: कानपुर के शास्त्री नगर की रहने वाली रुचि (25) पुत्री नागेन्द्र पाल वर्तमान में चिनहट इलाके के सेमरा गांव में सहेली निशा के साथ अभिषेक मौर्य के मकान में किराए पर रहती है। रुचि एक मोटर्स कंपनी में बतौर प्रशिक्षु कार्य करती थी। मंगलवार शाम निशा शिफ्ट पूरी कर कमरे पर लौटी। काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी जवाब नहीं मिला। इस पर उसने रुचि को फोन किया लेकिन, काॅल रिसीव नहीं हुई।
अनहोनी की आशंका पर निशा मकान मालिक को बुला लाई। तब तक पड़ोसी भी आ गए और दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे। रुचि मरणासन्न हालत में खून से लथपथ पड़ी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस उसे लोहिया अस्पताल ले गयी। इलाज जारी है। पुलिस के अनुसार, युवती को लोहिया अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी है।
पुलिस की सूचना पर अस्पताल पहुंची मां ने बताया, मंगलवार शाम करीब 3 बजे बेटी ने काल कर उनसे काफी देर बात की थी। तब उसने ऐसी कोई बात नहीं बताई, जिससे इस तरह के कदम की आशंका लगे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवती के हाथ की नस कटी हाेने के अलावा गर्दन में भी गंभीर घाव हैं। पुलिस ने युवती का मोबाइल कब्जे में लिया है। इंस्पेक्टर चिनहट का कहना है कि युवती के होश में आने पर ही घटना का कारण पता चलेगा। अभी परिजन की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है।
फॉरेंसिक टीम ने जुटाये साक्ष्य
घटना की सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। कमरे में फर्श पर काफी खून फैला मिला। इसके अलावा एक चाकू भी फर्श पर खून से सना हुआ मिला है। आशंका जताई जा रही है कि इसी चाकू से हाथ की नस काटी गई है।
ये भी पढ़ें - प्रयागराज: प्रतिकार यात्रा में हुए लाठी चार्ज के आरोपी अजय राय के मामले में सरकार से जवाब तलब
